कछौना विकास खंड के लिए खुशखबरी है। अब सभी प्राथमिक परिषदीय विद्यालयों की सूरत जल्द ही बदली नजर आएगी। निरक्षरता उन्मूलन और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए काम कर रही एचसीएल फाउंडेशन ने 43 और विद्यालयों की तरफ हाथ बढ़ाया है। अब इन विद्यालयों में भी प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षा व्यवस्था के साथ ही अन्य इंतजाम किए जाएंगे। जिलाधिकारी की तरफ से बीएसए को पत्र भेजकर आवश्यक इंतजामों का आदेश दिया है। एचसीएल फाउंडेशन निरक्षरता का उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कछौना ब्लाक में परिषदीय विद्यालयों में आईसीटी इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करा रहा है। ब्लाक के 69 विद्यालयों को फाउंडेशन ने पहले चरण में योजना में शामिल किया था। इसके तहत विद्यालयों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही इन विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता को भी बेहतर करने का कार्यक्रम चल रहा है। फाउंडेशन की ओर से दूसरे चरण में शेष रहे 43 परिषदीय विद्यालयों में भी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी। जिस पर जिलाधिकारी विवेक वाष्ण्रेय की ओर से सहमति दी गई। जिलाधिकारी ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि ब्लाक में शेष रहे 43 विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं का विवरण
No comments:
Write comments