अंबेडकर विवि के बीएड फर्जीवाड़ा में बड़ा खेल सामाने आया है। विशेष जांच दल (एसआइटी) की रिपोर्ट में 15 फीसद फर्जी मार्कशीट अधिकारियों और कर्मचारियों के रिश्तेदारों की हैं। इसमें कुछ प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हैं। बीएड फर्जीवाड़ा में विवि के कर्मचारियों के साथ कॉलेज संचालक भी शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। हाईकोर्ट के आदेश पर जांच कर रही एसआइटी ने बीएड सत्र 2005 की रिपोर्ट तैयार की है। इसमें 5186 फर्जी छात्र हैं, इनकी सूची कुलाधिपति और विवि प्रशासन को उपलब्ध करा दी है। सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने रिश्तेदारों की भी फर्जी मार्कशीट तैयार कराई। इसके लिए करोड़ों की सौदेबाजी की, 60 फीसद हिस्सा विवि के अधिकारी और कर्मचारियों को मिला। 40 फीसद हिस्सा कॉलेज संचालकों को दिया। इस तरह एसआइटी ने 83 में से 67 कॉलेज संचालकों को बीएड फर्जीवाड़े में आरोपी बनाया है। 11 अगस्त को हाईकोर्ट में एसआइटी जांच रिपोर्ट पेश करेगी।
No comments:
Write comments