पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की मांग को लेकर बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों ने गुरुवार को लक्ष्मण मेला मैदान में प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी ने सरकार पर शिक्षक विरोधी होने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। इससे पूर्व शिक्षकों ने जीपीओ पार्क से लक्ष्मण मेला मैदान तक विरोध मार्च भी निकाला। शिक्षकों का कहना है कि मांग पर शासनादेश जारी होने के बाद ही आन्दोलन समाप्त होगा। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी के नेतृत्व में सुबह करीब दस बजे से ही शिक्षक जीपीओ पार्क में एकजुट होने लगे। भीड़ बढ़ती देख पुलिस प्रशासन ने कुछ ही देर बाद वहां से शिक्षकों को वहां से खदेड़ना शुरू कर दिया। विरोध स्वरूप शिक्षक जीपीओ पार्क से मार्च निकालकर लक्ष्मण मेला मैदान पहुंच गए। धरने के समर्थन में पहुंचे शिक्षक विधायक संजय मिश्रा ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन ही कर्मचारियों के जीवन यापन का एक सहारा था। उसे भी छीन लिया गया है। संतोष तिवारी का कहना है कि नई पेंशन व्यवस्था कर्मचारियों के साथ धोखा है। कर्मचारियों का भविष्य अब बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं रह गया है। शिक्षकों के मुताबिक वह मांग को लेकर काफी समय से आन्दोलनरत है, अब शासनादेश जारी होने के बाद ही आन्दोलन समाप्त होगा। इस दौरान दिलीप चौहान, दुर्गेश प्रताप सिंह, मिथिलेश यादव, योगेश शर्मा, विक्त्रांत कुमार आदि शिक्षक शामिल रहे।


No comments:
Write comments