पहली खेप में आई 67119 पुस्तकें
बहराइच : परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के पठन-पाठन की पुस्तकों की पहली खेप गुरुवार को जिले में पहुंची। कक्षा एक में पढ़ाई जाने वाली भाषा कलरव की पुस्तक आ गई है। अब जल्द ही इन्हें विद्यालयों में वितरण के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर भेज दिया जाएगा। बीएसए डॉ.अमरकांत सिंह ने बताया कि इस वर्ष परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के चार लाख 93 हजार 315 छात्र-छात्रओं का नामांकन है। पहली खेप के रूप में 67119 पुस्तकें आ गई हैं। हफ्ते भर में अन्य पुस्तकें भी आने की सूचना मिली है।
पुस्तक वितरण प्रभारी नंदकिशोर ने बताया कि इन पुस्तकों को पुलिस लाइन स्थित जूनियर हाईस्कूल में रखवा दिया गया है। जल्द ही इन्हें बीआरसी पर भेजा जाएगा। बीआरसी से स्कूलों तक पुस्तकें भेजने के लिए व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में अध्यनरत बच्चे बाजार से पुस्तकें न खरीदें।
No comments:
Write comments