गुणवत्तापूर्ण ड्रेस का कराएं वितरण
प्रबंध समिति अध्यक्षों व सचिवों की कार्यशाला
विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण और बेहतर बनाने के लिए सभी सार्थक प्रयास करने होंगे : बीईओ
कैसरगंज/गजाधरपुर (बहराइच) : ब्लॉक संसाधन केंद्र कुंडासर व गजाधरपुर में प्रबंध समिति अध्यक्षों व प्रधान शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें प्रबंध समितियों को बच्चों को गुणवत्तापूर्ण ड्रेस वितरण के निर्देश दिए गए। 1कुंडासर में की अध्यक्षता बीईओ आरपी सिंह व संचालन सूर्य विक्रम सिंह ने किया। मुख्य अतिथि बीडीओ अनिल चौधरी ने कहा कि बच्चों को वितरित होने वाली नि:शुल्क ड्रेस की गुणवत्ता व नाप पर विशेष ध्यान दिया जाए। निश्चित समय अवधि में ही ड्रेस उपलब्ध कराई जाए, जिससे छात्रों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। बीईओ ने कहा कि विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण और बेहतर बनाया जा सके इसके लिए सभी सार्थक प्रयास करने होंगे। इस मौके पर रामदर्श सिंह, सुभाष सिंह, नौरंग सिंह, अखिलेश सिंह, बनमाली शर्मा, रफीक, फारूक अहमद, रियाज अहमद, केशव प्रसाद मिश्र, पूनम गुप्ता, रफिया बेगम, मुबारक अली, मुस्तफा, रामनारायण यादव, नीतू त्रिपाठी, राजबहादुर वर्मा, कंचन लता व अन्य मौजूद रहे।
दूसरी ओर फखरपुर ब्लॉक के बीआरसी गजधरपुर में बीईओ बृजलाल वर्मा की अध्यक्षता में प्रबंध समिति अध्यक्षों व सचिवों की कार्यशाला आयोजित की गई। बीईओ ने कहा कि विद्यालयों में ड्रेस वितरण की कार्रवाई जल्द पूरी की जाय। जो बच्चे विद्यालय नहीं आते हैं उनके माता पिता से शिक्षक बात करें। इस मौके पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष व प्रधान शिक्षक मौजूद रहे।
No comments:
Write comments