ब्लाक संसाधन केंद्रों पर तैनात कर्मचारियों की लापरवाही मध्याह्न भोजन योजना पर भारी पड़ रही है। संसाधन केंद्रों द्वारा विद्यालयों की एमडीएम मासिक प्रगति रिपोर्ट (एमपीआर) न भेजे जाने से जुलाई माह में वितरित किए गए फलों की धनराशि स्कूलों को नहीं भेजी जा सकी। जिले के 1988 विद्यालयों में फल वितरण के लिए 1.21 करोड़ रुपये ग्रांट आई थी। सोमवार को फल वितरण के लिए प्रति छात्र 4 रुपये दिए जाने हैं। प्रभारी जिला समन्वयक प्रदीप अग्निहोत्री ने बताया कि शमसाबाद ब्लाक को छोड़कर किसी भी ब्लाक से फल वितरण का एमपीआर नहीं आया है। एमपीआर तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किए हैं। शीघ्र ही पैसा भेज दिया जाएगा
No comments:
Write comments