जनपद के विद्यालयों के यू-डायस डाटा में फी¨डग के बाद कई विसंगतियां नजर आई हैं। इससे यू-डायस डाटा पूरा नहीं हो पा रहा है। यू-डायस डाटा में विसंगतियों पर बीएसए ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर डाटा को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि यू-डायस डाटा और भौतिक स्थिति में अगर अंतर मिलता है संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार होंगे और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। मानव संसाधन विकास मंत्रलय भारत सरकार की ओर से शैक्षिक कार्य योजना तैयार करने के लिए यू-डायस के माध्यम से डाटा मांगा जाता है। जिसको सांख्यिकी प्रपत्र के आधार पर प्रत्येक जिले में फी¨डग की जाती है। जनपद के यू-डायस डाटा फी¨डग के दौरान भारी विसंगतियां सामने आई हैं, जिसमें चहारदीवारी, ओवर हेड टैंक, विद्युत संयोजन, रैंप, विद्यालयों में अध्यापकों की स्थिति आदि का अंकन नहीं हैं। इससे यू-डायस डाटा आनलाइन फीड नहीं हो पा रहा है। जिले में यू-डायस डाटा में मिली विसंगति पर बीएसए मसीहुज्ज्मा सिद्दीकी ने सख्त नाराजगी व्यक्त की और सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यू-डायस डाटा में जो-जो सामने आई हैं उनका स्थलीय निरीक्षण करें। इसके उपरांत विसंगतियों को दूर कराएं। उन्होंने जारी आदेश में कहा कि यू-डायस डाटा में अगर कोई विसंगति पाई जाती है तो संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार होंगे और उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सभी खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण कर डाटा को पांच दिन के अंदर शुद्ध कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
No comments:
Write comments