उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक क्षेत्र सकरन इकाई ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को ज्ञापन देकर प्राथमिक विद्यालय कम्हरिया के प्रधानाध्यापक सोहराब अली के साथ मारपीट करने वाले ग्राम प्रधान के विरूद्ध कठोर धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कराने व प्रधानाध्यापक की जानमाल की सुरक्षा कराए जाने की मांग की हैं। घटना के विरोध में ब्लॉक क्षेत्र के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आठ अगस्त को शिक्षण कार्य से विरत रह कर बीआरसी पर उपस्थित रहने का फैसला लिया है। शिक्षक संघ के मंत्री अमित कुमार ने बताया कि प्रधानाध्यापक सोहराब अली के साथ ग्राम प्रधान परशुराम व उनके एक साथी ने एमडीएम पंजिका में उपस्थित बच्चों से अधिक संख्या अंकित न करने पर लात घूसों से मारा पीटा तथा विद्यालय के अभिलेख, एमडीएम पंजिका व अध्यापक उपस्थिति पंजिका उठा ले गए। इस मामले की सूचना प्रधानाध्यापक ने थानाध्यक्ष सकरन को दी, पर पुलिस ने अभी तक दोषी प्रधान पर कोई कार्रवाई नहीं की। उनका कहना है कि आठ अगस्त को ब्लॉक क्षेत्र सकरन के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं घटना के विरोध में विद्यालय कार्य से विरत रह कर बीआरसी सकरन में मौजूद रहेंगे और यदि समय रहते दोषी प्रधान पर कार्रवाई नहीं हुई तो शिक्षक संघ जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होगा।
No comments:
Write comments