राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त या 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज ध्वजारोहण के दौरान उल्टा, फटा कैसा भी टंगा हो किसी से डरने की जरूरत नहीं है। यदि कोई कुछ कहे तो मुङो सूचित करें मैं निपट लूंगा। यह वाक्य सोमवार की शाम एबीएसए रमाकांत ने चरखारी के शुक्ला गेस्ट हाउस में उस वक्त कहे जब डेस वितरण व 15 अगस्त की तैयारियों की बैठक को संबोधित कर बेसिक शिक्षा अधिकारी व उप जिलाधिकारी जा चुके थे। यह बात जैसे ही मोहल्ले के लोगों यह पता चली वह आक्रोशित होकर गेस्ट हाउस के अंदर घुस गए तो एबीएसए स्थिति भांपकर फौरन मीटिंग समाप्त कर वहां से खिसक गए। इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने इसकी शिकायत एसडीएम से की। एसडीएम ने लिखित शिकायत मांगी और मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
No comments:
Write comments