DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Thursday, February 22, 2024

यूपी बोर्ड परीक्षा आज से, पेपर लीक पर होगी जेल

यूपी बोर्ड परीक्षा 12 कार्य दिवसों में संपन्न होगी


लखनऊ/प्रयागराज । यूपी बोर्ड परीक्षाएं कुल 12 कार्य दिवसों में 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच होंगी।

बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 1571184 छात्र तथा 1376127 छात्राएं (कुल 29,47,311) एवं इंटरमीडिएट के 1428323 छात्र तथा 1149676 छात्राएं (कुल 25,77,997) शामिल होंगे। कुल 55,25,308 परीक्षार्थियों में से 5360745 संस्थागत एवं 164563 व्यक्तिगत परीक्षार्थी है।

 नकल पर प्रभावी रोकथाम के कारण वर्ष 2024 में 164563 छात्र- छात्राएं व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में पंजीकृत हुए हैं, जबकि 2017 में यह संख्या 3,53,106 थी। गुरुवार को परीक्षा दो पालियों में होगी।


यूपी बोर्ड परीक्षा आज से, इंटरनेट मीडिया पर क्यूआरटी का पहरा

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा देंगे 55 लाख से अधिक परीक्षार्थी

लखनऊ : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं, गुरुवार से शुरू होंगी और नौ मार्च को खत्म होंगी। कुल 12 कार्यदिवसों में परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। परीक्षा में 55,25,308 विद्यार्थी शामिल होंगे जिनके लिए 8,265 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 

परीक्षा में नकल रोकने के लिए इस बार सख्त इंतजाम किए गए हैं। खासकर इंटरनेट मीडिया पर पर्चा लीक की अफवाह फैलाने या पर्चा वायरल करने वालों के लिए क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) गठित की गई है। यह टीम वाट्सएप, फेसबुक व एक्स आदि पर पूरी नजर रखेगी। वहीं पर्चा हल कर उसे प्रसारित करने को दंडनीय संज्ञेय व गैर जमानती अपराध घोषित किया गया है।

माध्यमिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने लोक भवन में पत्रकारों से बताया कि 16 अति संवेदनशील जिलों की विशेष निगरानी की जा रही है। पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ भी पूरी तरह अलर्ट है। परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए सात राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। 

परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे व वायस रिकार्डर लगाए गए हैं और लाइव वेब टेलीकास्टिंग के माध्यम से प्रत्येक परीक्षा केंद्र की निगरानी की जाएगी। परीक्षा केंद्रों की 100 मीटर की परिधि में समाज विरोधी तत्वों व बाहरी व्यक्तियों को एकत्र होने से रोकने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत धारा-144 लागू की गई है। यूपी बोर्ड परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पिछले वर्षों तक पहली पाली सुबह आठ बजे से शुरू होती थी।


यूपी बोर्ड परीक्षा आज से,  पेपर लीक पर होगी जेल


लखनऊ/प्रयागराज । प्रदेश | के 8265 केंद्रों पर गुरुवार से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए योगी सरकार ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। व्हाट्सएप से लेकर सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म तक अराजक तत्वों की कड़ी निगरानी की जा रही है। परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक करने की कोशिश करने वाले जेल भेजे जाएंगे।

यह जानकारी अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार ने दी। वह बुधवार को लोकभवन सभागार में बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पहली बार क्यूआरटी गठित की गई है जो उन लोगों पर तत्काल कार्रवाई करेगी जो भ्रामक खबरें फैला कर गुमराह करने, सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास करते पाए जाएंगे।


🟢 ये होगा पहली बार

■ सभी केंद्र व्यवस्थापकों, बाहरी केंद्र व्यवस्थापकों एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को परीक्षा संपादन के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

■ 3.11 लाख कक्ष निरीक्षकों को सुरक्षित क्यूआर कोड एवं क्रमांक युक्त कम्प्यूटराइज्ड परिचय पत्र जारी किया गया है।


🔴 हेल्पलाइन नंबर

■ शिकायत के लिए  18001806607  और 180018066078

■ समाधान व परामर्श के लिए 18001805310 और 18001805312



यूपी बोर्ड : तकनीक के सहारे नकलविहीन परीक्षा की तैयारी, प्रश्नपत्र हल कर प्रसारित करना हुआ गैर जमानती अपराध

सूबे में 8,265 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 55 लाख, 25 हजार, 308 परीक्षार्थी

परीक्षा में बाधा डालने वालों पर दर्ज होगी एफआईआर


प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो रही हैं। इसके लिए बोर्ड की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए केंद्रों से लेकर कक्ष निरीक्षकों और उत्तर पुस्तिकाओं तक में इस बार तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 55 लाख 25 हजार 308 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के लिए सूबे में 8,265 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि 8,265 केंद्रों में 566 राजकीय विद्यालय, 3,479 सहायता प्राप्त और 4,220 वित्तवहीन विद्यालय शामिल हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर कुल दो लाख 99 हजार 121 कक्ष निरीक्षक तैनात किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए कुल 1,297 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 430 जोनल मजिस्ट्रेट, 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक और 416 सचल दल का गठन किया गया है। इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर एक-एक केंद्र व्यवस्थाक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

 परीक्षा केंद्रों और स्ट्रांग रूम पर रखी जाएगी 24 घंटे नजर नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए केंद्रों के एक लाख 35 हजार परीक्षा कक्षों और परिसर में लगभग तीन लाख वॉयस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

इसके लिए प्रत्येक जिले, पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों और माध्यमिक शिक्षा परिषद के मुख्यालय में कमांड और कंट्रोल सेंटर बनाए गए हैं, जहां से 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी। साथ ही कक्ष निरीक्षकों के परिचय पत्र में क्यूआर कोड लगाया गया है। उत्तर पुस्तिकाओं में भी अदला-बदली रोकने के लिए क्यूआर कोड लगाया गया है। साथ ही पहली बार उत्तर पुस्तिका के सभी पृष्ठों पर क्रमांक संख्या अंकित की गई है।


16 जिले अतिसंवेदनशील : मथुरा, बागपत, अलीगढ़, मैनपुरी, एटा, हरदोई, आजमगढ़, बलिया, मऊ, प्रयागराज, कौशाम्बी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, देवरिया और गोंडा


सोशल मीडिया और व्हाट्सएप या किसी अन्य माध्यम से पर किसी विषय की परीक्षा समाप्त होने से पहले यदि उस विषय का प्रश्न पत्र या उसका कोई भाग या उसके हल को सार्वजनिक करने का प्रयास किया जाता है तो ऐसा करने वाले के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी और यह अपराध गैर जमानती होगा। परीक्षाओं में नकल या किसी भी गड़बड़ी की शिकायत टोल फ्री नंबरों 18001805310 और 18001805312 पर की जा सकती है।


स्टेट कंट्रोल रूम से होगी यूपी बोर्ड परीक्षा की आनलाइन निगरानी, 22 फरवरी से नौ मार्च तक परीक्षाओं हेतु बने 8265 परीक्षा केंद्र


लखनऊ : यूपी बोर्ड परीक्षा की आनलाइन निगरानी सीधे स्टेट कंट्रोल रूम से होगी। बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए प्रत्येक परीक्षा केंद्र के हर कक्ष की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे, वायस रिकार्डर तथा राउटर स्थापित किए गए हैं, जिसके माध्यम से लाइव मानीटरिंग वेबकास्टिंग जाएगी।

 माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी फरवरी से नौ मार्च तक होने वाली हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं के आनलाइन निगरानी के लिए राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने शिविर कार्यालय, शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) लखनऊ में नवीनीकृत सभागार का लोकार्पण भी किया।

मंत्री ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए पूरे प्रदेश में 8265 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 275 परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील एवं 466 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील परीक्षा केंद्र के रूप में चिह्नित किया गया है। नकल विहीन परीक्षा के लिए संपूर्ण परीक्षा अवधि की लाइव मानीटरिंग वेबकास्टिंग के माध्यम से की जाएगी।



यूपी बोर्ड में प्रथम पाली की परीक्षा का समय बढ़ा, राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर  18001806607 और 18001806608 जारी


लखनऊ  । प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने रविवार को शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) के लखनऊ स्थित शिविर कार्यालय में हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षाओं की ऑनलाइन मॉनीटरिंग के लिए स्थापित राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। इसमें टोल फ्री नंबर- 18001806607 और 18001806608 होंगे। 


और इस मौके पर मंत्री ने कहा कि छात्र- छाआओं की सुविधा के लिए इस वर्ष प्रथम बार पहली पाली की परीक्षा का समय सुबह आठ बजे 11.15 बजे के स्थान पर सुबह 8.30 से 11.45 बजे किया गया है। द्वितीय पाली का समय पूर्ववत अपराह्न दो बजे से शाम 5.15 बजे तक है।


मंत्री ने शिविर कार्यालय में नवीनीकृत सभागार का भी लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि 22 फरवरी से नौ मार्च तक होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रदेश में कुल 8265 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 275 परीक्षा केन्द्रों को अति संवेदनशील एवं 466 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील चिह्नित किया गया है।



छात्र यहां करें संपर्क

माध्यमिक शिक्षा परिषद् प्रयागराज में भी टोल फ्री नंबर होगा जिसका नंबर 18001805310 व 18001805312 है। ईमेल upboardexams2024@gmail.com, व्हाट्सएप नम्बर 9235071514 आदि पर भी संपर्क किया जा सकता है।

No comments:
Write comments