DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Monday, May 8, 2023

तकनीक आधारित शिक्षा से जोड़े जाएंगे सर्वोदय विद्यालय के बच्चे, नई तकनीक से होगी आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस की पढ़ाई

तकनीक आधारित शिक्षा से जोड़े जाएंगे सर्वोदय विद्यालय के बच्चे, नई तकनीक से होगी आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस की पढ़ाई


लखनऊ :  योगी  आदित्यनाथ सरकार ने समाज कल्याण विभाग के 105 सर्वोदय विद्यालयों के बच्चों का भविष्य तकनीक आधारित शिक्षा से संवारने की दिशा में पहल की है। सर्वोदय विद्यालय के करीब 35 हजार बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तकनीक का उपयोग करते हुए शिक्षा प्रदान की जाएगी। स्मार्ट क्लास में बच्चों को थ्रीडी वीडियो, हाई रेजोल्यूशन इमेज आदि के माध्यम से विभिन्न विषयों को रोचक तरीके से पढ़ाया जाएगा।


समाज कल्याण विभाग और एंबिबे के साथ पिछले सप्ताह हुए एमओयू के तहत कक्षा छह से 12 तक के सभी विद्यार्थियों को आनलाइन कंटेंट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युक्त एंबिबे मोबाइल एप के माध्यम से निशुल्क प्रदान किए जाएंगे।


इसके साथ ही जेईई, नीट की तैयारी के लिए कक्षा 11 एवं 12 के विद्यार्थियों को प्रतियोगी सामग्री व अभ्यास प्रश्न भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इस कड़ी में नौ व दस मई को विज्ञान व गणित विषय के शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा, जो ई-लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम एवं ई-कंटेंट के बेहतर प्रयोग के साथ ही आधुनिक शिक्षा पद्धति के माध्यम से विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान कर ठोस शैक्षिक नींव तैयार करेंगे।


विद्यार्थी अपना श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त कर सफल हो सकें राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण, असीम अरुण ने कहा कि आनलाइन एवं आफलाइन के हाइब्रिड मोड में तकनीक आधारित आधुनिक शिक्षा पद्धति के माध्यम से ठोस शैक्षिक नींव तैयार की जा रही है, जिससे जेईई, नीट इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यार्थी अपना श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त कर सफल हो सकें।


सर्वोदय विद्यालय | समाज कल्याण विभाग व एम्बाइब कंपनी के बीच हुआ एमओयू, 35 हजार बच्चे लेंगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से शिक्षा


 उप्र के 35 हजार सर्वोदय विद्यालय के बच्चे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए पढ़ाई करेंगे। इसके लिए 9 व 10 मई को 206 मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षित किए जाएंगे। समाज कल्याण विभाग व एम्बाइब कंपनी के बीच हाल ही में इस सिलसिले में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए हैं।

प्रदेश भर में समाज कल्याण विभाग की ओर से 105 सर्वोदय विद्यालय संचालित हैं। इनमें लखनऊ, सीतापुर व बाराबंकी में दो-दो विद्यालय है। बाकी जिलों में भी कमोबेश यही स्थिति है। इन विद्यालयों में कक्षा से छह से 12 तक के छात्र-छात्राएं शिक्षा ले रहे हैं। हर साल मार्च-अप्रैल में इन विद्यालयों में छात्रों का चयन होता है। इनमें 60 प्रतिशत अनुसूचित वर्ग, 25 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग व 15 प्रतिशत सामान्य वर्ग के बच्चे पढ़ते हैं। 


छात्रों को उपलब्ध होगा ऑनलाइन कंटेंट

अधिकारियों का कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए स्मार्ट क्लास में बच्चों को 3डी वीडियो, हाई रेजोल्यूशन इमेज आदि के माध्यम से विभिन्न विषयों को रोचक तरीके से पढ़ाया जाएगा, ताकि वे कठिन से कठिन सवाल आसानी से समझ सकें।


9 व 10 को प्रशिक्षित किए जाएंगे 206 मास्टर ट्रेनर

अधिकारियों का कहना है कि 9व 10 मई को विज्ञान व गणित विषय के शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा, जो ई-लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम व ई-कटेंट के बेहतर प्रयोग के साथ ही आधुनिक शिक्षा पद्धति के माध्यम से विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान कर ठोस शैक्षिक नींव तैयार करेंगे।


ऑनलाइन व ऑफलाइन के हाइब्रिड मोड में तकनीक आधारित आधुनिक शिक्षा पद्धति के माध्यम से ठोस शैक्षिक नींव तैयार की जा रही है। इससे जेईई, नीट आदि प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यार्थी अपना श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त कर सफल हो सकेंगे। इससे उनका भविष्य संवरेगा। - असीम अरुण, समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

No comments:
Write comments