DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बाँदा बांदा बागपत बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर लख़नऊ वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Wednesday, April 9, 2025

कॉमन एडमिशन पोर्टल स्थगित, समर्थ के जरिये यूपी राज्य विवि पूरी करेंगे प्रवेश प्रक्रिया, राज्य विश्वविद्यालयों में अब गति पकड़ेगी नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया

कॉमन एडमिशन पोर्टल स्थगित, समर्थ के जरिये यूपी राज्य विवि पूरी करेंगे प्रवेश प्रक्रिया, राज्य विश्वविद्यालयों में अब गति पकड़ेगी नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया


विशेष सचिव उच्च शिक्षा ने राज्य विश्वविद्यालयों को बैठक में दिए निर्देश

09 अप्रैल 2025
लखनऊ। प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में नए सत्र 2025-26 में कॉमन एडमिशन पोर्टल (समान प्रवेश आवेदन) से रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था को स्थगित कर दिया गया है। फिलहाल राज्य विश्वविद्यालय समर्थ पोर्टल के माध्यम से स्वयं प्रवेश प्रक्रिया पूरी करेंगे। उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव शिपु गिरी ने मंगलवार को राज्य विश्वविद्यालयों की बैठक में ये निर्देश जारी किए। साथ ही इसका आदेश भी जारी कर दिया गया।

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) की तरह ही उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य विश्वविद्यालयों में भी कॉमन एडमिशन पोर्टल से नए सत्र में प्रवेश प्रक्रिया आयोजित करने की घोषणा की थी। विभाग की ओर से लेकर कवायद भी शुरू उसमें काफी दिक्कत आ रही थी। साथ ही काफी समय भी लग रहा था। इसे लेकर राज्य विश्वविद्यालय काफी परेशान थे।

इसके बाद आनन-फानन उच्च शिक्षा विभाग ने सभी राज्य विश्वविद्यालयों की मंगलवार को बैठक की। बैठक में विशेष सचिव शिपु गिरी ने कहा कि फिलहाल कॉमन एडमिशन पोर्टल तैयार नहीं है। अभी इसमें समय लग रहा है। ऐसे में सभी राज्य विश्वविद्यालय पूर्व की भांति अपनी व्यवस्था से प्रवेश करेंगे। 

इसमें उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि राज्य विश्वविद्यालय व महाविद्यालय समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूरी करेंगे, ताकि सभी विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के छात्रों का डाटा एक जगह हो। उन्होंने कहा है कि सभी विश्वविद्यालय व इससे संबद्ध शैक्षणिक संस्थानों व महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया समर्थ पोर्टल पर पहले से उपलब्ध एडमिशन मॉड्यूल के माध्यम से कराया जाना सुनिश्चित करें।

उच्च शिक्षा विभाग की ओर से इस स्पष्टीकरण के बाद राज्य विश्वविद्यालयों ने अपने यहां नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी तेज कर दी है। लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वयक प्रो. अनित्य गौरव ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग की ओर से आज की बैठक में दिए गए निर्देश के बाद हमने समर्थ से प्रवेश करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। हम एक-दो दिन में इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने की स्थिति में होंगे।



यूपी में कॉमन एडमिशन पोर्टल के फेर में फंसी राज्य विवि की प्रवेश प्रक्रिया उच्च शिक्षा विभाग नहीं शुरू कर सका पोर्टल, दाखिले के लिए छात्र परेशान

07 अप्रैल 2025
लखनऊ। उच्च शिक्षा विभाग ने इस साल पहली बार राज्य विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में राज्य संयुक्त प्रवेश पोर्टल (समान प्रवेश आवेदन) से प्रवेश की घोषणा की है, लेकिन अप्रैल का पहला सप्ताह बीतने के बाद भी विभाग कॉमन एडमिशन पोर्टल नहीं शुरू कर सका है। इससे राज्य विवि व महाविद्यालयों की प्रवेश प्रक्रिया 15 दिन से ज्यादा पिछड़ चुकी है और छात्र दाखिले के लिए परेशान हैं।

शिक्षा मंत्रालय देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए कंबाइंड यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) करा रहा है। इसी तर्ज पर प्रदेश में भी उच्च शिक्षा विभाग ने पिछले साल ही राज्य संयुक्त प्रवेश पोर्टल से प्रवेश कराने की घोषणा की थी। पर, अब तक कोई फैसला नहीं हो सका है, जबकि इसको लेकर विभाग प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के साथ कई बैठकें कर चुका है। 


लखनऊ विश्वविद्यालय, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि, छत्रपति शाहूजी महाराज विवि कानपुर, प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विवि प्रयागराज समेत कई राज्य विवि में नए सत्र के प्रवेश से जुड़ी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उन्हें बस उच्च शिक्षा विभाग के आदेश का इंतजार है। 

लखनऊ विश्वविद्यालय ने तो अपने यहां दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म 17 मार्च को जारी कर दिए हैं। विवि ने पिछले सत्र 2024-25 में अपने यूजी पीजी प्रवेश फार्म 27 मार्च तो सत्र 2023-24 में 22 मार्च को जारी किए थे, लेकिन इस बार सात अप्रैल बीतने के बाद भी विभाग के आदेश का इंतजार है। राज्य विवि से संबद्ध व अन्य महाविद्यालय भी इसके फेर में फंसे हैं।


समर्थ पोर्टल के चक्कर में फंसा मामला

उच्च शिक्षा विभाग की ओर से कॉमन एडमिशन पोर्टल का संचालन समर्थ पोर्टल से किया जाना है। समर्थ पोर्टल का विकास दिल्ली विश्वविद्यालय के सहयोग से किया गया है। उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस पोर्टल से प्रवेश पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने में दिक्कत आ रही है। सभी राज्य विवि की ओर से इस पर डाटा अपडेट किया जा चुका है, लेकिन उनकी ओर से उठाए गए सवालों का निराकरण करके आवेदन प्रक्रिया शुरू करने में समस्या आ रही है।


सभी बोर्डों की हो चुकीं परीक्षाएं, छात्र भटक रहे

प्रदेश में यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड आदि की इंटर की परीक्षाएं हो चुकी हैं। वहीं केंद्रीय विवि में सीयूईटी का भी आयोजन हो चुका है, लेकिन राज्य विवि की प्रवेश प्रक्रिया नहीं शुरू होने से छात्र भी प्रवेश के लिए भटक रहे हैं। प्रवेश संबंधित जानकारी के लिए वह राज्य विवि व महाविद्यालयों के चक्कर भी काट रहे हैं। पर, उन्हें प्रवेश आवेदन को लेकर जानकारी नहीं मिल पा रही है।


प्रवेश की केंद्रीयकृत व्यवस्था से राज्य विवि व महाविद्यालयों की ऑटोनॉमी को खतरे में डाला जा रहा है। सीयूईटी लागू करने से लगातार केंद्रीय विवि में सत्र लेट हो रहा है। उच्च शिक्षा विभाग समर्थ पोर्टल से क्या करना चाहता है, स्पष्ट नहीं है। इसका असर पढ़ाई पर भी पड़ रहा है।- डॉ. मनीष श्रीवास्तव, कार्यालय सचिव, फेडरेशन ऑफ यूपी यूनिवर्सिटी एसोसिएटेड कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन (फुफुक्टा)


कॉमन एडमिशन पोर्टल को लेकर हो रही दिक्कत की जानकारी मिली है। प्रदेश में एक बेहतर व्यवस्था लागू करने के लिए इस पोर्टल को प्रभावी बनाने का काम चल रहा है। व्यस्तता से इस तरफ ध्यान नहीं दे पाया। जल्द ही उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर इसका निस्तारण कराएंगे। जल्द से जल्द राज्य विवि व कॉलेजों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। - योगेंद्र उपाध्याय, उच्च शिक्षा मंत्री

No comments:
Write comments