01 मई को अटल स्कूल और नये शैक्षिक सत्र का शुभारंभ करेंगे योगी
एक मई को मजदूर दिवस के मौके पर आयोजन
मुरादाबाद मंडल के बच्चे बुलंदशहर स्कूल में पढ़ रहे
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी एक मई को मजदूर दिवस के मौके पर अटल आवासीय विद्यालयों में नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर वे मुरादाबाद के अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन भी करेंगे। इसी के साथ प्रदेश के सभी 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालयों का संचालन शुरू हो जाएगा। मुरादाबाद मंडल के बच्चे अभी मेरठ मंडल के बुलंदशहर स्थित अटल स्कूल में पढ़ रहे हैं।
योगी सरकार ने दो साल पहले निर्माण श्रमिकों के बच्चों को लेकर अटल आवासीय विद्यालय की महत्वाकांक्षी योजना लांच की थी। इसके तहत नवोदय विद्यालय की तर्ज पर आवासीय स्कूल हर मंडल में बनाए गए। मगर बरेली व मुरादाबाद मंडल के स्कूलों का निर्माण पूरा न होने के चलते बरेली के बच्चों को लखनऊ और मुरादाबाद वालों को बुलंदशहर भेजा गया था।
शनिवार को 360 बच्चे लखनऊ से बरेली के लिए रवाना होंगे। वहीं हाल ही में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में एक मई को मुरादाबाद के स्कूल के शुभारंभ का भी निर्णय लिया गया।
No comments:
Write comments