पूर्व प्राचार्य की पुत्रवधू के स्थान पर सॉल्वर बैठाने में डायट प्रवक्ता निलंबित, सचिव के आदेश पर डायट प्राचार्य ने की कार्रवाई, साल 2024 में हुई थी परीक्षा
प्रतापगढ़। डायट के पूर्व प्राचार्य की पुत्रवधू के स्थान पर महिला सॉल्वर बैठाने पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव के आदेश पर डायट प्रवक्ता को निलंबित कर दिया गया है। डायट प्राचार्य ने निलंबन का आदेश मंगलवार को जारी किया। साल 2024 में डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान धांधली की गई थी।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा आठ अगस्त से शुरू होकर दस अगस्त तक चली थी। डायट अतरसंड में प्रथम सेमेस्टर की प्रशिक्षु पूर्व प्राचार्य अशोक यादव की पुत्रवधू अभिलाषा को परीक्षा केंद्र केपी हिंदू इंटर कॉलेज आवंटित किया गया।
डायट में तैनात अंग्रेजी के प्रवक्ता जितेंद्र कुमार के सहयोग से पूर्व प्राचार्य की पुत्रवधू के स्थान पर महिला सॉल्वर को बैठाया गया। प्रयागराज से महिला सॉल्वर को बुलाकर परीक्षा कराई गई। सह परीक्षा प्रभारी के दायित्व का नर्वहन करते हुए डायट प्रवक्ता ने अभिलाषा का प्रवेश पत्र स्वयं प्राप्त किया।
इसके अलावा डायट प्रवक्ता पर प्रवेश समिति के प्रभारी पद के निर्वहन के दौरान प्रवेश शुल्क ड्राफ्ट से न लेकर विद्यार्थियों से नकद शुल्क लिया गया। शासकीय धन को व्यक्तिगत उपयोग में लेने के 18 माह बाद राजकोष में जमा किया गया।
डीएलएड प्रवेश प्रभारी के दौरान 186 प्रशिक्षुओं के सापेक्ष 157 के ही मूल अभिलेख जमा किए। आरोप सिद्ध होने के बाद तत्काल प्रभाव से परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव ने निलंबन का आदेश दे दिया। डायट प्रवक्ता को डायट रायबरेली से संबद्ध कर दिया गया है।
No comments:
Write comments