हाईस्कूलों के लिए एक चौकीदार और एक सफाई कर्मी सहित अधिकतम दो और इंटर कॉलेजों में एक चौकीदार / सफाई कर्मी सहित अधिकतम पांच आउटसोर्स पर्सन होंगे भर्ती
GIC में आउटसोर्स पर भर्ती होंगे कार्मिक, 14,651₹ मानदेय, देखें जारी शासनादेश
राजकीय हाईस्कूलों के लिए दो एवं इंटर कालेजों में पांच कर्मी अनुमन्य
अर्हता 10वीं पास, कार्मिक की तैनाती के लिए समिति तय करेगी एजेंसी
प्रयागराजः अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) विद्यालयों के बाद अब राजकीय हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट कालेजों तथा शिक्षा निदेशालय प्रयागराज/लखनऊ में आउटसोर्स पर्सन/कार्मिक भर्ती किए जाएंगे। इसके लिए जेम पोर्टल के माध्यम से मंडलीय समिति सेवा प्रदाता (एजेंसी) का चयन करेगी। यह एजेंसी आउटसोर्स पर्सन/कार्मिकों का चयन करेगी। इनके लिए 14,651 रुपये महीना मानदेय निर्धारित किया गया है।
विशेष सचिव शासन उमेश चन्द्र द्वारा जारी पत्र के अनुसार प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों एवं शिक्षा निदेशालय प्रयागराज/लखनऊ में आउटसोर्स व्यक्ति (पर्सन) की आवश्यकता के दृष्टिगत कार्मिक उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया गया था। इस संबंध में शासन ने निर्णय लिया है कि हाईस्कूल के लिए एक चौकीदार/सफाई कर्मी सहित अधिकतम दो आउटसोर्स पर्सन/कार्मिक तैनात किए जाएंगे।
इंटरमीडिएट कालेजों के लिए एक चौकीदार सफाई कर्मी सहित अधिकतम पांच कार्मिक अनुमन्य किए गए हैं। इसके लिए अर्हता कक्षा 10 पास है। साइकिल चलाने का अनुभव रखने वाले को वरीयता मिलेगी। आयुसीमा न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है। अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि चयन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
मानदेय में ईपीएफ व शुल्क भी शामिल : मानदेय में प्रतिमाह 10,275 रुपये पारिश्रमिक, 1,335.75 रुपये ईपीएफ, 333.93 रुपये ईएसआइसी, जीएसटी 2246.79 रुपये, सेवा शुल्क 459.87 रुपये शामिल है। इस तरह प्रति आउटसोर्स पर्सन पर 14,651.34 रुपये प्रतिमाह खर्च होंगे।
आउटसोर्स पर्सन की आवश्यकता का निर्धारण
आउटसोर्स कार्मिक का निर्धारण जिला स्तर पर गठित जनपदीय समिति करेगी। इसमें जेडी अध्यक्ष, डीआइओएस सदस्य/सचिव, जनपदीय वित्त एवं लेखाधिकारी व जीआइसी/जीजीआइसी के वरिष्ठ प्रधानाचार्य सदस्य होंगे। आवश्यकतानुरूप प्रधानाचार्य कार्मिक की मांग कर सकेंगे। कार्मिक की आवश्यकता तथा एजेंसी के चयन का अनुमोदन माध्यमिक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में गठित चार सदस्यीय समिति करेगी। निदेशालय प्रयागराज में 44 तथा लखनऊ में 21 आउटसोर्स पर्सन की आवश्यकता है।
कार्य व कार्य के लिए अवधि संतोषजनक सेवा पर पुनः रखे जा सकेंगे
सेवा प्रदाता के माध्यम से तैनात आउटसोर्स पर्सन को अधिकतम 11 माह के लिए रखा जाएगा। प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक के निर्देशानुसार सभी कार्मिकों को चौकीदार, साफ-सफाई, कार्यालय अभिलेखों का रखरखाव, प्रयोगशालाओं का कार्य,पुस्तकालय, विद्यालय साज-सज्जा, सुरक्षा एवं अन्य विद्यालयीय गतिविधियों से संबंधित कार्य सौंपे जाएंगे। आवश्यकता तथा संतोषजनक सेवा पर पुनः आगामी शैक्षिक सत्र के लिए प्रधानाचार्य की सहमति से रखे जा सकेंगे।
No comments:
Write comments