नया सत्र शुरू, पर 124 स्कूलों की फंसी मान्यता, यूपी बोर्ड की मान्यता समिति ने आवेदनों की दी थी संस्तुति
■ यूपी बोर्ड को पिछले साल 377 आवेदन मिले थे
■ 253 आवेदन कर दिए गए थे निरस्त
प्रयागराज । यूपी बोर्ड का नया शैक्षणिक सत्र 2025-26 एक अप्रैल से शुरू हो गया है, लेकिन अब तक स्कूलों की मान्यता जारी नहीं हो सकी है। संशोधित नियमों के अनुसार सत्र शुरू होने से पहले ऑनलाइन मान्यता जारी हो जानी चाहिए थी। बोर्ड की ओर से दो महीने पहले 124 स्कूलों को मान्यता जारी करने की संस्तुति शासन से की गई थी।
31 मई 2024 तक 377 स्कूलों के ऑनलाइन आवेदन के बाद जनपदीय समितियों ने 20 अगस्त तक भौतिक सत्यापन करते हुए अपनी संस्तुति भेजी थी। 30 नवंबर तक आपत्तियों का निस्तारण होना था, लेकिन जिले स्तर से आ रही समस्या के कारण अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 जनवरी करनी पड़ी थी।
बोर्ड में हुई मान्यता समिति की बैठक में 377 में से 253 आवेदन निरस्त हो गए थे जबकि 124 स्कूलों को हाईस्कूल की नवीन मान्यता के साथ ही इंटर में अतिरिक्त वर्ग और विषय की मान्यता देने की संस्तुति की गई थी। इनमें सर्वाधिक 38 स्कूल वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन हैं।
बदली नियमावली के अनुसार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए मान्यता सबसे पहले तीन वर्ष के लिए दी जाएगी। उसके बाद मान्यता शर्तों के अनुपालन और विद्यालय संचालन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं की समुचित उपलब्धता मिलने पर पांच वर्ष के लिए नवीनीकरण किया जाएगा। वर्तमान में यूपी बोर्ड से 20936 वित्तविहीन स्कूल संबद्ध हैं।
No comments:
Write comments