परिषदीय शिक्षकों का हो सामान्य तबादला, मांग को लेकर सीएम योगी से मांग
लखनऊ। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के सामान्य तबादला शुरू करने की मांग की है। महासंघ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर इसके लिए भारांक भी निर्धारित करने के सुझाव दिए हैं। ताकि इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों को मिल सके।
प्रदेश में इस समय परिषदीय विद्यालयों में जिले के अंदर व एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले की प्रक्रिया चल रही है। किंतु शिक्षकों का काफी समय से सामान्य तबादला नहीं हुआ है। इसे लेकर शिक्षक काफी परेशान हैं। क्योंकि जोड़ा न मिल पाने से भी काफी शिक्षक तबादले से वंचित रह जा रहे हैं।
No comments:
Write comments