उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद बोर्ड का आज जारी होगा परिणाम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद का बोर्ड परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी किया जाएगा।
परिषद के सचिव शिवलाल ने बताया कि विभाग की ओर से पूर्व मध्यमा द्वितीय (10वीं), उत्तर मध्यमा प्रथम (11वीं) व उत्तर मध्यमा द्वितीय (12वीं) का परीक्षा परिणाम शाम चार बजे राजधानी स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय से जारी किया जाएगा।
परीक्षाफल संस्कृत शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.upmssp.com पर भी देखा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं। परीक्षा में लगभग 57 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे।
No comments:
Write comments