अटल आवासीय विद्यालयों में कम्पोजिट स्किल / इनोवेशन लैब स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी, वित्तीय वर्ष के अन्त तक छह लैब बनेंगी
लखनऊ। राज्य सरकार अटल आवासीय विद्यालयों को अब आधुनिक तकनीकी शिक्षा के केन्द्र के रूप में विकसित करने जा रही है। इसके तहत प्रत्येक अटल आवासीय विद्यालय में कम्पोजिट स्किल /इनोवेशन लैब स्थापित करने के प्रस्ताव को औपचारिक मंजूरी दी गई है। इन लैबों में छात्रों को ड्रोन टेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स एवं ऑटोमेशन, स्पेस एक्सप्लोरेशन, 3डी प्रिंटिंग, एआई बेसिक्स और अन्य उभरती तकनीकों का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक के दौरान अटल आवासीय विद्यालयों को भविष्य की जरूरतों के अनुसार आधुनिक तकनीकी शिक्षा के केंद्र के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए थे। इसी के दृष्टिगत शासन स्तर से इस दिशा में तेजी से कवायद शुरू कर दी गई है। इस परियोजना के लागू होने से अटल आवासीय विद्यालय आधुनिक भारत की तकनीकी तैयारियों में एक मजबूत भागीदार के रूप में सामने आएंगे।
भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार होंगे छात्र
सरकार का मानना है कि इन लैब के माध्यम से बच्चों में इनोवेशन, क्रिटिकल थिंकिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग जैसी क्षमताएं विकसित होंगी। यह कदम ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले हजारों बच्चों को आधुनिक तकनीकी दुनिया से जोड़ने में मील का पत्थर साबित होगा। हानिदेशक ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद लैब संचालन और प्रशिक्षण कार्य में एक्सपर्ट संस्थाओं का सहयोग लिया जा रहा है। बकौल पूजा यादव, देश की प्रमुख तकनीकी संस्थाओं और ट्रेनिंग एजेंसियों को इसमें जोड़ा जाएगा।
वित्तीय वर्ष के अन्त तक छह लैब बनेंगी
सभी अटल आवासीय विद्यालयों में ये लैब अगले 6 महीनों के भीतर स्थापित कर दी जाएंगी। इससे पहले अगले दो महीनों में एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुनिंदा विद्यालयों में इनोवेशन लैब की शुरुआत होगी, जिसके आधार पर आगे की रूपरेखा को और मजबूत किया जाएगा। उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की सचिव और अटल आवासीय विद्यालयों की महानिदेशक पूजा यादव बताती हैं कि इस पूरी परियोजना के लिए आवश्यक फंड की व्यवस्था कर ली गई है।
No comments:
Write comments