यूपी बोर्ड के खिलाड़ियों को तीन विषयों में बोनस अंक देने की तैयारी, माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव भगवती सिंह बोले- जल्द हो सकता है निर्णय
प्रयागराज। मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में सोमवार को 69वीं प्रदेशीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों के खेलों में समय देने से उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है, इसलिए उनको बोर्ड की परीक्षाओं में बोनस अंक दिया जाना चाहिए। इस पर जल्द निर्णय हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, किन्हीं तीन विषयों में 10 अंक बतौर बोनस दिए जाने की तैयारी है।
सचिव ने कहा कि स्कूल गेम्स फेडरेशन में खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए नकद पुरस्कार राशि दी जा रही है। साथ ही व्यायाम शिक्षकों को राज्य पुरस्कार की श्रेणी में लाने का काम भी किया गया है। उन्होंने बताया कि पहली बार वॉलीबॉल का अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्कूल प्रतियोगिता होने जा रही है। इसमें उत्तर प्रदेश के छह खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। शारीरिक शिक्षकों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि अपने जीवन में कम से कम एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार करें। हर विद्यालय से कम से कम एक ओलंपियन देश को मिलना चाहिए।
वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने बताया कि जिला, राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों को परीक्षा में बोनस अंक देने विचार किया जा रहा है।
No comments:
Write comments