15 मार्च को भी होली के अवकाश की मांग, शिक्षकों के साथ शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों ने भी संगठनों के माध्यम से रखी मांग
लखनऊ। परिषदीय एवं माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों ने शनिवार 15 मार्च को स्कूलों में छुट्टी घोषित करने की मांग की है। शिक्षकों के साथ शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों ने संगठनों के माध्यम से मांग की है कि विश्वविद्यालयों की तरह प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज में 12 से 15 मार्च तक अवकाश घोषित किया जाना चाहिए। संगठनों ने लखनऊ विश्वविद्यालय का हवाला देते हुए कहा है कि वहां होली का अवकाश 12 मार्च से 15 मार्च तक है।
ऐसे में बच्चों के अवकाशों को लेकर इतना भेदभाव क्यों? दोनों शिक्षा निदेशकों को भेजे ज्ञापन में संगठनों ने लिखा है कि बच्चों से उनका बचपन तो न छीनें....उन्हें भी त्योहार मनाने दें। विदित हो कि परिषदीय और माध्यमिक विद्यालयों में होली का अवकाश 13 से 14 मार्च को ही है।
15 मार्च तक होली अवकाश बढ़ाये के अनुरोध को बेसिक शिक्षा परिषद ने ठुकराया, अब उत्तर प्रदेश शासन द्वारा ही अनुकूल निर्णय लेने की बची आस
प्रयागराज 12 मार्च 2025: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा होली अवकाश को 15 मार्च तक बढ़ाने के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है। परिषद ने स्पष्ट किया है कि शासनादेश के अनुसार 13 और 14 मार्च को होली का अवकाश घोषित है, और 15 मार्च को निर्बन्धित अवकाश के अंतर्गत होली का अवकाश है।
शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने परिषदीय विद्यालयों में 13 और 14 मार्च को घोषित होली अवकाश को बढ़ाकर 15 मार्च 2025 तक करने का अनुरोध किया था। यह अनुरोध आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से किया गया था, जिसका संदर्भ संख्या 18157250033683 है।
परिषद के सचिव ने एसोसिएशन को भेजे गए पत्र में कहा है कि परिषद कार्यालय द्वारा 26 दिसंबर 2024 को जारी अवकाश तालिका में होली अवकाश की तिथियां पहले ही निर्धारित की जा चुकी हैं। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी शासनादेश संख्या-870/तीन-2024-39(2)/2018 दिनांक 17 दिसम्बर, 2024 के अनुसार वर्ष 2025 के लिए 13 और 14 मार्च 2025 को होली का अवकाश घोषित है।
परिषद ने यह भी स्पष्ट किया है कि एसोसिएशन का अनुरोध मांग/सुझाव से संबंधित है, जो जनसुनवाई पोर्टल पर पोषणीय नहीं है। इस निर्णय से शिक्षकों में निराशा है, लेकिन परिषद ने शासनादेश का पालन करते हुए अवकाश तालिका में कोई बदलाव करने से इनकार कर दिया है।
सीएम योगी से 15 मार्च को छुट्टी घोषित करने की मांग
लखनऊ। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने होली के अगले दिन 15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की मांग की है। इसके लिए संगठन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।
संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा है कि होली के बाद लोग अपने परिचितों के यहां होली मिलने जाते हैं। वहीं प्रदेश में बहुत से शिक्षक-कर्मचारी अपने मूल स्थान से 400-500 किमी दूर नौकरी करते हैं। जहां से आने-जाने में ही लगभग एक दिन का समय लग जाता है। ऐसे में शिक्षक-कर्मचारी होली के अगले दिन सुबह 15 मार्च को कार्यालय या विद्यालय नहीं पहुंच पाएंगे।
संगठन के प्रांतीय कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान ने कहा है कि 16 मार्च को रविवार है। ऐसे में बाहर जाने वाले अभिभावक और बच्चे भी वापस नहीं लौट पाएंगे। इसे देखते हुए 15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए।
15 मार्च को होली पर्व का अवकाश घोषित करने के सम्बंध में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने रखी मांग
15 मार्च को भैयादूज और 28 मार्च को रमजान के अंतिम शुक्रवार पर परिषदीय विद्यालयों में छुट्टी की मांग
लखनऊ। शिक्षक संगठनों ने परिषदीय विद्यालयों में 15 मार्च को भैया दूज व 28 मार्च को रमजान के अंतिम शुक्रवार पर छुट्टी घोषित करने की मांग की है। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने कहा है कि परिषदीय विद्यालयों में 13 और 14 मार्च को होली की छुट्टी है। 15 मार्च को विद्यालय खुल हैं जबकि 15 मार्च को भैया दूज पर्व है।
एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालयों के शिक्षक अपने गृह जिले से इतर जिलों के दूरस्थ विकास खंडों में कार्यरत हैं। ऐसी परिस्थिति में शिक्षक-शिक्षिकाएं अपना त्योहार किस प्रकार मनाएंगे? इसी तरह 28 मार्च को रमजान का अंतिम शुक्रवार है। 31 मार्च को ईद है। जबकि परिषद ने 24 से 28 मार्च तक वार्षिक परीक्षाएं प्रस्तावित की हैं। 28 मार्च को मुस्लिम शिक्षक-शिक्षिकाओं व बच्चों की उपस्थिति न के बराबर होगी। इसका असर परीक्षाओं पर भी पड़ेगा।
इसे देखते हुए 15 और 28 मार्च को रमजान के अंतिम शुक्रवार पर विद्यालयों में सार्वजनिक अवकाश किया जाए। उप्र बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने भी बेसिक शिक्षा निदेशक पत्र भेजकर 15 मार्च को छुट्टी घोषित करने की मांग की है।
15 मार्च को अवकाश की मांग, शिक्षक विधायक ने लिखा सीएम योगी को लिखा पत्र
15 मार्च 2025 को होली पर्व का अवकाश घोषित करने के सम्बंध में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने रखी मांग
बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा जारी परिषदीय अवकाश तालिका वर्ष 2025 में दिनांक 13 मार्च (गुरुवार) एवं 14 मार्च (शुक्रवार) को मात्र दो दिन का होली पर्व का अवकाश घोषित किया गया है। जबकि विगत वर्षों में इस पर्व की महत्ता को देखते हुए कुल तीन दिवसों का होली का अवकाश घोषित किया जाता रहा है।
होली हिन्दुओं का पावन पर्व है तथा पूरे देश में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अधिकांश शिक्षक/शिक्षिकायें अपने मूल निवास से दूर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कार्यरत हैं जो कि होली का पर्व मनाने हेतु अपने गृह जनपद जाते हैं।
अतः 15 मार्च 2025 को भी होली का अवकाश घोषित करने का कष्ट करें, ताकि प्रदेश के बेसिक शिक्षक अपने परिजनों संग धूम धाम के साथ होली का पावन पर्व मना सके।
No comments:
Write comments