प्रोजेक्ट अलंकार से संवरेंगे 71 राजकीय माध्यमिक विद्यालय, मरम्मत व निर्माण कार्य कराने के लिए 11 करोड़ स्वीकृत कर पहली किस्त जारी
लखनऊ। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत अब राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को भी संवारा जाएगा। पहले चरण में प्रदेश के 71 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में मरम्मत व निर्माण कार्य कराने के लिए 11 करोड़ स्वीकृत कर पहली किस्त जारी कर दी गई है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने बताया कि शासन की अनुमति के बाद 71 जिलों के एक-एक राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए यह रकम मंजूर की गई है।
उन्होंने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को निर्देश दिया है कि वे अपने क्षेत्र में विद्यालयों के निर्माण कार्य शुरू होने से काम पूरा होने तक पर्यवेक्षण करें। संबंधित डीआईओएस भी बजट का सही प्रयोग करना सुनिश्चित कराएंगे। ब्यूरो
No comments:
Write comments