प्रदेश के सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को मिलेंगे एक-एक टैबलेट
कम पड़ रही राशि को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन दी गई मंजूरी
लखनऊ। प्रदेश के सभी 2204 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को एक-एक टैबलेट दिया जाएगा। इसके लिए प्रति विद्यालय 10 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी। यह राशि कम पड़ रही थी, जिसके लिए 62.65 लाख रुपये और जारी करने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने बाई सर्कुलेशन मंजूरी दी गई है।
इससे माध्यमिक विद्यालयों में भी डिजिटल कामकाज को बढ़ावा देने व सूचनाओं के आदान-प्रदान में सहयोग मिलेगा। प्रदेश में यह व्यवस्था पहली बार लागू की जा रही है। इसके तहत पिछले साल प्रोजेक्ट एडवायजरी बोर्ड (पीएबी) में 2.20 करोड़ की स्वीकृति की गई थी। इसमें कम पड़ रही राशि स्वीकृत होने से यूपी डेस्को इसकी जल्द खरीद की प्रक्रिया पूरी करेगा।
No comments:
Write comments