कोरोना काल में परिषदीय विद्यालयों में लागू टाइम एंड मोशन व्यवस्था को समाप्त करते हुए विद्यालय संचालन समय पूर्ववत करने के सम्बंध में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने रखी मांग
कोरोना काल में सभी शैक्षणिक संस्थायें बन्द होने के कारण बच्चों/शिक्षार्थियों में लर्निंग गैप आ गया था। संस्थाओं का संचालन पुनः प्रारम्भ होने पर उक्त लर्निंग गैप को दूर करने के लिए टाइम एंड मोशन व्यवस्था के तहत विद्यालयों के संचालन समय/शिक्षण अवधि में वृद्धि कर दी गयी थी। कालान्तर में अन्य शैक्षणिक संस्थाओं का संचालन समय बदल कर पूर्ववत कर दिया गया परन्तु प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों का संचालन समय परिवर्तित नहीं किया गया।
परिषदीय विद्यालय जहां 6 से 14 वर्ष के नौनिहाल बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं, का ग्रीष्म काल में विद्यालय संचालन समय प्रातः 8 से अपरान्ह 2 बजे तक चल रहा है। जबकि पूर्व में ग्रीष्मकालीन संचालन अवधि प्रातः 8 से 1 बजे तक थी तथा उससे पहले प्रातः 7 से 12 बजे तक ही विद्यालय संचालित होते थे।
अग्रेत्तर सूच्य हो कि टाइम एंड मोशन के अन्तर्गत ही शिक्षक/शिक्षिकाओं को शिक्षण कार्य के पश्चात अगले दिन की शिक्षण योजना की तैयारी हेतु 30 मिनट तक विद्यालय में रोका जा रहा है, जो अव्यवहारिक है एवं सुरक्षा की दृष्टि से उचित नही है। उक्त कार्य शिक्षकों द्वारा स्वतः घर पर रहकर किया जाता है।
यह भी उल्लेखनीय है कि परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे/छात्र कम आयु के होते हैं, शिक्षण अवधि अधिक होने के कारण छोटे बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। जिससे उनकी नियमित उपस्थिति प्रभावित होती है साथ ही विभाग द्वारा निर्धारित शैक्षिक लक्ष्यों की प्राप्ति में भी बाधा उत्पन्न होती है।
अतः आपसे विनम्र आग्रह है कि छात्रहित एवं शिक्षाहित में टाइम एंड मोशन व्यवस्था समाप्त करते हुए परिषदीय विद्यालयों का ग्रीष्म कालीन संचालन समय पूर्व की भांति 8 से 1 तक करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।
No comments:
Write comments