हाईस्कूल में अंग्रेजी पढ़ाने की राह आसान करेगी शिक्षक संदर्शिका
प्रयागराज : यूपी बोर्ड के कक्षा नौ व 10 के विद्यार्थियों को अंग्रेजी में दक्ष बनाने के लिए आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान ने विशेषज्ञों के सहयोग से शिक्षक संदर्शिका तैयार की है। इसके माध्यम से अंग्रेजी के शिक्षक विद्यालयों में विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से पढ़ा सकेंगे। इसे विशेष रूप से पहले राजकीय के कक्षा नौ व 10 में अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए तैयार किया गया, लेकिन नए सत्र से कक्षा नौ व 10 के एडेड विद्यालयों में भी लागू किया जाएगा।
इसके माध्यम से अंग्रेजी विषय के शिक्षक विद्यालयों में पाठ्यपुस्तक के पाठ योजना के साथ-साथ पत्र लेखन, निबंध लेखन आदि को रोचक तरीके से पढ़ा और समझा सकेंगे। कक्षा नौ के लिए 108 पेज की शिक्षक संदर्शिका तैयार की गई है, जबकि कक्षा 10 के शिक्षकों के लिए तैयार की गई संदर्शिका 104 पेज की है। ईएलटीआइ के प्राचार्य स्कंद शुक्ल के निर्देशन में तैयार की गई संदर्शिका के अनुरूप विद्यालयों में शिक्षण कार्य को राजकीय शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
No comments:
Write comments