वित्तीय वर्ष 2024-25 में यूपी बोर्ड परीक्षा सम्बंधित यात्रा व्यय तथा पारिश्रमिक भुगतान हेतु आवंटित बजट के सापेक्ष व्यय 90 प्रतिशत से कम किये जाने के संबंध में जवाब तलब
अवगत कराना है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्ति में मात्र 03 दिन ही शेष हैं, किन्तु आप द्वारा बोर्ड परीक्षा से संबंधित यात्रा व्यय एवं मूल्यांकन कार्य तथा कक्ष निरीक्षकों के पारिश्रमिक इत्यादि हेतु माँग के अनुसार आवंटित बजट के सापेक्ष 90 प्रतिशत से भी कम व्यय किया गया है।
आपको निर्देशित किया जाता है इस विलम्ब हेतु उत्तरदायी कार्मिकों का स्पष्टीकरण प्राप्त करें तथा अवशेष धनराशि का तत्काल उपभोग सुनिश्चित करायें अन्यथा की स्थिति में आपका दायित्व निर्धारण करते हुए अग्रेत्तर कार्यवाही की जायेगी।
No comments:
Write comments