अब नहीं फाड़ा जा सकेगा यूपी बोर्ड में टेबुलेशन रजिस्टर, नहीं हो सकेगी छेड़छाड़
प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय में फाड़े जाने की पूर्व में हो चुकी है घटना
वर्ष 2025 की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के विवरण का रिकार्ड नहीं फटेगा
प्रयागराज : हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के परीक्षार्थियों के अंकपत्र/प्रमाणपत्र को न फटने वाले नान टियरेबल पेपर पर तैयार कराने के साथ यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने परीक्षार्थियों के विवरण वाले टेवुलेशन रजिस्टर (टीआर) को भी इसी पेपर पर तैयार कराया है। टीआर में परीक्षार्थियों का वह संपूर्ण विवरण अंकित रहता है, जो अंकपत्र/प्रमाणपत्र में अंकित रहता है। इसी टीआर से आवश्यकता पड़ने पर परीक्षार्थियों का सत्यापन किया जाता है। पूर्व में साधारण कागज पर तैयार टीआर के पेज को सुनियोजित ढंग से फाड़कर उसके स्थान पर दूसरा मिलता-जुलता पेज जोड़ने की घटना को देखते हुए यह बड़ा बदलाव किया गया है।
टीआर को नान टियरेबल पेपर पर बनवाए जाने से क्षेत्रीय कार्यालयों में यह हमेशा सुरक्षित रहेंगे। इसे न तो फाड़ा जा सकेगा, न ही यह पानी में भीगने से खराब होगा। दीमक भी इसे नुकसान नहीं पहुंचा सकेंगे। परीक्षार्थी के विवरण में किसी तरह की कभी भी संदिग्ध स्थिति प्रतीत होने पर कई वर्ष बाद भी जरूरत पड़ने पर सत्यता परखना जरूरी हो जाता है। विशेष रूप से नौकरी मिलने पर, पासपोर्ट बनवाने के समय। ऐसे में बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों से संबंधित विभाग परीक्षार्थियों का सत्यापन कराते हैं।
टीआर में परीक्षार्थी का नाम, जन्मतिथि, विषय तथा विषयवार मिले अंकों का विवरण अंकित रहता है। इसके अलावा बोर्ड ने पूर्व के वर्षों के टीआर व अन्य अभिलेखों का डिजिटलीकरण भी लगभग करा लिया है, जिससे टीआर को नुकसान न पहुंचाया जा सके। पूर्व में प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मचारियों की मिलीभगत से कार्यालय में उपलब्ध टीआर के कुछ पेजों को फाड़कर उसके स्थान पर दूसरे पेज संलग्न कर फर्जीवाड़ा किया गया। मामले में बोर्ड के कुछ कर्मचारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसकी जांच चल रही है।
यूपी बोर्ड के टेबुलेशन रजिस्टर मैं अब नहीं हो सकेगी छेड़छाड़
प्रयागराज। यूपी बोर्ड के टेबुलेशन रजिस्टर के कागजों से अब किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की सकेगी। यूपी बोर्ड ने मार्कशीट की तर्ज पर टेबुलेशन रजिस्टर में भी ऐसे कगजों को इस्तेमाल किया है, जो न गलेंगे और न ही फटेंगे।
पूर्व में कुछ मामलों में टेबुलेशन रजिस्टर से छेड़छाड़ के मामले सामने आए थे। इसकी आड़ में कुछ लोगों ने गलत तरीके से नौकरी हासिल कर ली थी। बाद में मामला खुलने पर यह गड़बड़ी सामने आई थी।
यूपी बोर्ड ने इस बार विशेष प्रकार के कागजों पर अंकपत्र सह प्रमाणपत्र तैयार कराए हैं। उसकी तर्ज पर टेबुलेशन रजिस्टर में भी विशेष प्रकार के कागजों को इस्तेमाल किया जाएगा। यह कागज न तो गलेंगे और न ही फटेंगे। इन पर अंकित शब्दों को खुरचा भी नहीं जा सकेगा और न ही शब्दों से किसी प्रकार की छेड़छाड़ की जा सकेगी। ओवरराइटिंग भी नहीं की सकेगी।
इसके अलावा अगर कागज पर कोई कॉफी, चाय जैसा कोई पेय पदार्थ, सब्जी आदि भी गिर जाती है तो कागज खराब नहीं होगा और कपड़े से पोंछते ही कागज साफ हो जाएगा।
No comments:
Write comments