CBSE Results : 10वीं-12वीं में बेटियों का जलवा, 10वीं में 93.66% और 12वीं में 88.39% विद्यार्थी पास
10वीं में करीब 2.5% व 12वीं में करीब 6% लड़कियां ज्यादा पास
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए। परिणाम में बेटियों फिर छाई हुई हैं। लड़कों की तुलना में हाईस्कूल में करीब ढाई फीसदी और इंटरमीडिएट में करीब छह फीसदी ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं।
10वीं में 93.66 फीसदी विद्यार्थी पास हुए, जो पिछले वर्ष के 93.60 फीसदी से 0.06 फीसदी ज्यादा हैं। वहीं, 12वीं में 88.39 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। यह पिछले साल के 87.98 फीसदी की तुलना में 0.41 फीसदी अधिक है। हालांकि, 12वीं में 90 फीसदी या अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या में बीते साल के मुकाबले हल्की गिरावट है।
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज के अनुसार, 10वीं में 95 फीसदी छात्राएं व 92.63 फीसदी छात्र पास हुए हैं। ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 95 रहा, जबकि पिछले साल यह 91.30 प्रतिशत था। 12वीं में 91.64 प्रतिशत लड़कियां और 85.70 प्रतिशत लड़के सफल हुए हैं। इस बार सभी ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी सफल रहे। उनका पास प्रतिशत पिछले साल के 50 प्रतिशत से दोगुना है।
विजयवाड़ा क्षेत्र अव्वल, प्रयागराज पीछे
12वीं में विजयवाड़ा क्षेत्र में सबसे अधिक 99.60 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। त्रिवेंद्रम 99.32 प्रतिशत परिणाम के साथ दूसरे स्थान पर रहा। प्रयागराज क्षेत्र में सबसे कम 79.53 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
पीएम मोदी ने दी बधाई, बढ़ाया हौसला
सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई। यह आपके दृढ़ संकल्प, अनुशासन व कड़ी मेहनत का नतीजा है। आज का दिन माता-पिता, शिक्षकों और अन्य सभी लोगों की भूमिका स्वीकार करने का भी दिन है, जिन्होंने इस उपलब्धि में योगदान दिया है। परीक्षा योद्धाओं को आगे आने वाले सभी अवसरों में सफलता की शुभकामनाएं। नरेंद्र मोदी, पीएम
नीचे दिए लिंक से क्लिक करके रिजल्ट देख सकते हैं
- • Secondary School Examination (Class X) Results 2025 (Link 1) - Announced on 13th May 2025
- • Secondary School Examination (Class X) Results 2025 (Link 2) - Announced on 13th May 2025
- • Secondary School Examination (Class X) Results 2025 (Link 3) - Announced on 13th May 2025
- • Senior School Certificate Examination (Class XII) Results 2025 (Link 1) - Announced on 13th May 2025
- • Senior School Certificate Examination (Class XII) Results 2025 (Link 2) - Announced on 13th May 2025
- • Senior School Certificate Examination (Class XII) Results 2025 (Link 3) - Announced on 13th May 2025
No comments:
Write comments