सामान्य तबादले शुरू करने के लिए परिषदीय शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों ने मंगलवार को महानिदेशक स्कूल शिक्षा कार्यालय पर सामान्य तबादले शुरू की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने कहा कि वे कई साल से इसके लिए इंतजार कर रहे हैं लेकिन विभाग इस पर न तो कोई निर्णय ले रहा है न ही कोई सूचना दे रहा है। इससे शिक्षकों के बीच नाराजगी बढ़ रही है।
विभिन्न जिलों से आए शिक्षकों की महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा से मुलाकात हुई। इसमें शिक्षकों ने वरिष्ठता आधारित तबादला नीति जारी करने और इसी मई-जून में गर्मी की छुट्टियों में सामान्य तबादलों की प्रक्रिया पूरी करने की मांग की।
महानिदेशक ने इस पर सकारात्मक निर्णय का आश्वासन दिया। महानिदेशक से मिलने वालों में राजीव गौड़, तीर्थमणि त्रिपाठी, हंसराज सिंह, अंशु सिंह, धर्मेन्द्र, ज्ञान प्रकाश, योगेन्द्र सिंह, हरेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिसोदिया, राहुल पुरोहित आदि शामिल थे।
No comments:
Write comments