देश के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में लगेगा एक सप्ताह का भारतीय भाषा समर कैंप
नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि देश के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में एक हफ्ते का भारतीय भाषा समर कैंप लगाया जाएगा। अपनी तरह के पहले भारतीय भाषा समर कैंप में छात्रों को मातृभाषा के साथ दो से तीन अन्य भाषाओं को सीखने का मौका मिलेगा। एक हफ्ते के इस कैंप के समापन पर सभी छात्रों को प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।
इसमें छात्रों को अपनी भाषा में चंद्रयान उत्सव, एशियन गेम्स, कोविड प्रबंधन, भारत-मदर ऑफ डेमोक्रेसी, नारी शक्ति, जी-20 को पढ़ने का मौका मिलेगा।
प्रधान ने सोमवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत एनसीईआरटी की तैयार भारतीय भाषाओं के 26 नए प्राइमर लांच किए। उन्होंने कहा कि एनईपी में कुल 122 प्राइमर का उल्लेख किया गया है। अभी तक 117 प्राइमर तैयार हो चुके हैं। बाकी भी जल्द होंगे। प्रधान ने कहा कि एक हफ्ते के इस भारतीय भाषा समर कैंप का मकसद छात्रों को मातृभाषा के साथ अन्य भाषाओं को सीखने के प्रति जागरूक करना है। छात्र खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से भाषा पर अपनी पकड़ पक्की करेंगे।
भाषा देश की सांस्कृतिक विविधता को जोड़ने का एक जरिया भी बनेगी। इसमें वर्चुअल टूर, लोकगीत, नृत्य, कहानी सुनाना, संवाद अभ्यास और भाषा प्रतियोगिताएं भी होंगी। एक हफ्ते के समर कैंप में प्रतिदिन चार घंटे की इंडोर-आउटडोर गतिविधि होगी। इस प्रकार बच्चों को कुल 28 घंटे भाषा सीखने का मौका मिलेगा। कैंप के अंत में छात्रों को प्रमाणपत्र दिया जाएगा।
No comments:
Write comments