मानदेय पर ब्लॉक स्तर पर करियर काउंसलर नियुक्त करने की तैयारी
● ऑन साइट करियर परामर्श सत्र का आयोजन होगा
लखनऊ, छात्रों के भविष्य निर्माण के लिए अब ब्लॉक स्तर पर करियर काउंसलर्स नियुक्त किए जाएंगे। मानदेय पर नियुक्त होने वाले ये करियर काउंसलर्स, ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले माध्यमिक विद्यालयों में नियमित रूप से ऑन साइट कैरियर परामर्श सत्र का आयोजन करेंगे। सत्र के दौरान छात्रों को रुचि आधारित मार्गदर्शन देने के साथ-साथ, लक्ष्य निर्धारण तथा व्यावसायिक अवसरों की समझ भी विकसित के जाएगी।
यही नहीं करियर काउंसलर शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यालय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर छात्रों के संपूर्ण कैरियर विकास को नई दिशा प्रदान करने में सहयोगी बनेंगे।
प्रदेश में यूनिसेफ के सहयोग से विद्यार्थियों के भविष्य निर्धारण के लिए सशक्त करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का संचालन शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों में करियर जागरूकता, आत्मविश्वास, क्षमता पहचान तथा दीर्घकालिक योजना विकसित करना है।
इस पहल को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से अब ब्लॉक स्तर पर भी कैरियर काउंसलर्स की नियुक्ति शुरू की जा रही है ताकि ब्लाक स्तर पर भी ये काउंसलर्स छात्रों को उनके भविष्य का ताना-बाना बुनने के लिए प्रेरित कर सकें। राज्य सरकार की यह पहल छात्र-केंद्रित शिक्षा सुधार कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
सरकार की इस कार्यक्रम को व्यापक रूप देने की योजना
सरकार की ओर से इस कार्यक्रम को और व्यापक रूप देने की योजना है ताकि प्रदेश के सभी माध्यमिक विद्यालयों में कैरियर क्लब, कैरियर हब, अभिभावक शिक्षक बैठकें और कैरियर मेलों का आयोजन किया जा सके। इसको लेकर शिक्षक संदर्शिका व विद्यार्थी गतिविधि पुस्तिका भी तैयार की गई हैं, जिसे मुद्रण उपरांत विद्यालयों में वितरित किया जाएगा।
समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक विष्णु कान्त पाण्डेय कहते हैं कि इस दिशा में ‘पंख पोर्टल’ की स्थापना की गई है, जहां विद्यार्थी अपनी नामांकन संख्या से लॉगिन कर 500 से अधिक कैरियर विकल्पों, कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया, एवं छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
No comments:
Write comments