ऑनलाइन कोर्स स्वयं (SWAYAM) प्लेटफॉर्म के संचालन में बीएचयू बना देश का राष्ट्रीय समन्यवक, दो महीने बाद लॉन्च होंगे स्वयं के 67 कोर्स
वाराणसी। बीएचयू अब राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन कोर्स संचालन का राष्ट्रीय समन्वयक होगा। स्वयं (SWAYAM) प्लेटफॉर्म पर देश के 160 से ज्यादा राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों के साथ बीएचयू समन्वय स्थापित करेगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बीएचयू को इन संस्थाओं के लिए राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया है।
रविवार को स्वयं गवर्निंग बोर्ड की 26वीं बैठक में बीएचयू को राष्ट्रीय समन्वयक बनाने के फैसले पर मंत्रालय की मुहर लगाई गई। बीएचयू में प्रबंधन अध्ययन संस्थान के प्रो. आशुतोष मोहन को इसका राष्ट्रीय समन्वयक बनाया गया है। फिलहाल वह बीएचयू इकाई के समन्वयक हैं। दो महीने बाद बीएचयू स्वयं के 67 नए कोर्स लॉन्च करेगा। अब तक बीएचयू ने 37 स्वयं कोर्स विकसित किए हैं।
राष्ट्रीय समन्वयक बनने के फैसले के बाद भारत की डिजिटल शिक्षा को आगे ले लाने के लिए बीएचयू अहम भूमिका निभाएगा। बीएचयू आईएनआईएस द्वारा विकसित मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज की प्रशासनिक, शैक्षणिक और रणनीतिक व्यवस्था की देखरेख करेगा। साथ ही आईआईटी, एनआईटी समेत कई बड़े संस्थानों के स्वयं प्लेटफॉर्म कोर्स की भी मॉनिटरिंग करेगा।
एक मानक संस्थान होगा बीएचयू : कुलपति
डॉ. मोहन ने कहा, यह जिम्मेदारी हमारे लिए सम्मान भी है और उत्तरदायित्व भी। राष्ट्रीय समन्वयक के रूप में मेरा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना होगा है कि संस्थाओं के विकसित ऑनलाइन कोर्स गुणवत्ता के साथ वैश्विक मानकों को पूरा करें। मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज में बीएचयू हमेशा से सबसे बेहतर रहा है। हम दो महीने बाद स्वयं के 67 नए कोर्स लॉन्च करने जा रहे हैं। बीएचयू के प्रभारी कुलपति प्रो. संजय कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय इस भूमिका में एक मानक संस्थान के रूप में स्थापित होगा।
No comments:
Write comments