सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से, पहली बार 10वीं होगी दो बार परीक्षा, परीक्षा की अनुमानित तिथियां जारी
नई दिल्लीः सीबीएसई ने बुधवार को घोषणा की कि कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अगले वर्ष 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। बोर्ड ने इसके लिए संभावित शेड्यूल जारी किया है। विशेष बात यह है कि पहली बार 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं एक ही शैक्षणिक सत्र में दो बार आयोजित की जाएंगी।
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डा. संयम भारद्वाज ने बताया कि कक्षा 10वीं की पहली बार परीक्षा 17 फरवरी से छह मार्च 2026 तक होगी, जबकि दूसरी बार की परीक्षा 15 मई से एक जून 2026 तक होगी। कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से 9 अप्रैल 2026 तक होगी।
वहीं उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सामान्यतः प्रत्येक विषय की परीक्षा के 10 दिन बाद शुरू होगा और 12 दिन के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। उदाहरण के लिए यदि 12वीं की भौतिकी परीक्षा 20 फरवरी को होती है, तो उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन तीन मार्च से शुरू होकर 15 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। इन परीक्षाओं में इस बार करीब 45 लाख छात्र शामिल होंगे।
No comments:
Write comments