विवि और एडेड डिग्री कॉलेज शिक्षकों को नोशनल वेतन वृद्धि का लाभ, 30 जून व 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
लखनऊ। राज्य विवि और अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों और शिक्षणेतर कर्मियों को भी एक नोशनल वेतन वृद्धि (काल्पनिक वेतन वृद्धि) का लाभ दिया जाएगा। जो शिक्षक व कर्मी 30 जून या 31 दिसंबर को रिटायर होंगे उनकी पेंशन तथा ग्रेच्युटी की गणना एक नोशनल वेतन वृद्धि के साथ की जाएगी।
इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग की विशेष सचिव निधि श्रीवास्तव ने शासनादेश जारी कर दिया है। उन्होंने सभी राज्य विवि व निदेशक उच्च शिक्षा को पत्र भेजकर इसका पालन करने को कहा है। अब तक किसी शिक्षक की सेवानिवृत्ति की तिथि 30 जून या 31 दिसंबर है और उसके ठीक अगले दिन यानी एक जुलाई व एक जनवरी को उसकी वेतन वृद्धि होनी हो तो इसका लाभ उन्हें नहीं मिल पाता था।
अब यह लाभ उन्हें नोशनल वेतन वृद्धि के रूप में मिलेगा। जिन कर्मियों ने एक जनवरी 2006 के बाद और शासनादेश जारी होने से पहले 30 जून को रिटायरमेंट ले लिया है वे भी लाभ के दायरे में आएंगे। हालांकि, उन्हें सिर्फ तात्कालिक लाभ मिलेगा एरियर नहीं मिलेगा।
यही नियम एक जनवरी 2016 के बाद रिटायर हुए उन कर्मियों पर भी लागू होगा जिनकी रिटायरमेंट तिथि 30 जून या 31 दिसंबर रही और उनकी वेतनवृद्धि एक जुलाई या एक जनवरी को तय थी। यह आदेश एक जनवरी 2006 से लागू वेतन नि समिति (2008) की संस्तुति के आधार पर लागू किया गया है। उच्च शिक्षा में लागू होने से हजारों शिक्षकों को लाभ मिलेगा।
No comments:
Write comments