CISCE : 10वीं में 99.09% और 12वीं में क्रमशः 99.02% पास, बेटियां फिर आगे
CISCE : 10वीं में 99.09% और 12वीं में क्रमशः 99.02% पास, बेटियां फिर आगे
नई दिल्ली । इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) के दसवीं व बारहवीं के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिए गए। नतीजों में एक बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी।
दसवीं कक्षा में इस साल 99.45 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुईं जबकि छात्रों में 96.64 फीसदी ने सफलता हासिल की। वहीं बारहवीं कक्षा में भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया और 99.45 प्रतिशत छात्राएं सफल रहीं जबकि 98.64 फीसदी छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। दसवीं की परीक्षा 67 विषयों में किसी संचालित की गई थी जिनमें 20 भारतीय भाषा व 14 विदेशी भाषा की परीक्षा शामिल थीं। वहीं बारहवीं कक्षा में 47 विषयों की परीक्षा हुई जिनमें 4 विदेशी भाषा, 12 भारतीय भाषा और 2 शास्त्रीय भाषा शामिल थीं।
बोर्ड के मुख्य कार्यकारी जोसेफ इमैनुएल ने कहा कि छात्र डिजीलॉकर पर भी अपना परिणाम देख सकते हैं। साथ ही सीआईएससीई की वेबसाइट व करियर्स पोर्टल पर भी परिणाम उपलब्ध है। दसवीं व बारहवीं की सुधारात्मक परीक्षाएं जुलाई में आयोजित की जाएंगी।
इस साल दसवीं में 2803 स्कूलों से 2,52,557 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे जिनमें से 2308 परीक्षार्थी सफल नहीं हो सके। परीक्षा में शामिल 48 दृष्टिबाधित छात्रों में से 13 ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए। वहीं सीखने में दिक्कत की विशिष्ट समस्या जैसे डिसलेक्सिया आदि से पीड़ित 1184 छात्रों में से 112 ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
वहीं बारहवीं कक्षा में 1460 स्कूलों से 99,551 परीक्षार्थियों में से 973 छात्र उत्तीर्ण नहीं हो सके। बारहवीं परीक्षा में भी 17 दृष्टिबाधित बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। वहीं सीखने में दिक्कत की विशिष्ट समस्या वाले 29 परीक्षार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक अर्जित किए।
बारहवीं के नतीजों में 99.76 प्रतिशत सफलता के साथ दक्षिण क्षेत्र ने बाजी मारी जबकि पश्चिम क्षेत्र 99.72 प्रतिशत सफल परीक्षार्थियों के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
CISCE बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे आज
नई दिल्ली। सीआईएससीई बोर्ड की कक्षा 10 व 12वीं के नतीजे बुधवार सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे।
द काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जोसेफ इमैनुएल ने बताया कि सीआईएससीई वेबसाइट या बोर्ड के कॅरिअर पोर्टल पर परिणाम देखे जा सकते हैं। नतीजे डिजिलॉकर से भी देखे जा सकेंगे। सुधार परीक्षाएं जुलाई में होंगी।