TATA के सहयोग से 121 राजकीय पॉलीटेक्निक किए जाएंगे अपग्रेड AI और साइबर सिक्योरिटी की होगी पढ़ाई, प्रयोग के लिए लगेंगे अत्याधुनिक उपकरण व मशीनें
लखनऊ। प्रदेश में 212 राजकीय आईटीआई के बाद अब टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड (टीटीएल) के सहयोग से प्रदेश के 121 राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों को अपग्रेड किया जाएगा। कैबिनेट ने मंगलवार को 121 राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थाओं के उन्नयन संबंधित प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। इस पर 6935 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
प्राविधिक शिक्षा विभाग के डिप्लोमा सेक्टर में चल रहे पाठ्यक्रम काफी पुराने हो गए हैं। यहां पर नए तकनीकी व आधुनिक विधा में पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारी चल रही है। इसी के तहत राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थाओं को टीटीएल के सहयोग से टाटा टेक्नोलॉजी एक्सीलेंस सेंटर के रूप में अपग्रेड किया जाएगा। यहां एआई, आईओटी, डाटा साइंस, रोबोटिक्स, साइबर सिक्योरिटी, वेब डिजाइनिंग जैसे एक दर्जन कोर्स भी शुरू होंगे।
पहले चरण में 45 संस्थान शामिल
प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने बताया कि राजकीय पॉलीटेक्निक को अपग्रेड करने के लिए अत्याधुनिक मशीन व उपकरण लगाए जाएंगे। इसके लिए प्रति संस्थान 57 करोड़ का खर्च आएगा। इसमें 87 फीसदी राशि टीटीएल व 13 फीसदी राज्य सरकार वहन करेगी।
उन्होंने बताया कि इसके तहत वर्कशॉप, लाइब्रेरी, नई मशीनें व साफ्टवेयर आदि की सुविधा टाटा देगा। पहले चरण में 45 पॉलीटेक्निक संस्थाओं को अपग्रेड किया जाएगा। प्राविधिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव नरेंद्र भूषण ने बताया कि टाटा की ओर से किए जाने वाले अपग्रेडेशन में 15 कंपनियों का कंसोर्टियम है। इसमें राफेल बनाने वाली फ्रांस की कंपनी दसॉल्ट सिस्टम, यूएसए की डेल आईएनसी व थ्रीडी सिस्टम जैसी कंपनियां शामिल हैं।
No comments:
Write comments