एडेड माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के ऑफलाइन तबादले का करें निस्तारण, शासन ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक व अपर निदेशक को दिए निर्देश
लखनऊ। अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के ऑफलाइन तबादलों का मामला उलझता जा रहा है। शासन ने इस मामले में किसी स्पष्ट निर्देश देने की जगह माध्यमिक शिक्षा निदेशक व अपर शिक्षा निदेशक को इस प्रकरण के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, इस साल एडेड माध्यमिक विद्यालयों में भी तबादले के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई गई। साथ ही पूर्व में हुए ऑफलाइन आवेदनों को भी निस्तारित करने का निर्णय लिया था लेकिन शासन की ओर से निर्धारित तिथि 15 जून बीतने के बाद भी ऑफलाइन तबादलों पर निर्णय नहीं हो सका जबकि ऑनलाइन तबादले हो गए। इससे शिक्षकों में ऊहापोह व नाराजगी है। लगभग 1700 शिक्षकों ने तबादले के लिए ऑफलाइन आवेदन किए हैं। शिक्षक संगठन भी लगातार ऑफलाइन तबादला जारी करने का दबाव बना रहे हैं।
इस बीच माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव कृष्ण कुमार गुप्त ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक व अपर शिक्षा निदेशक को पत्र भेजकर कहा है कि सात जून को जारी शासनादेश में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। यदि समय से कार्यवाही पूरी नहीं हुई तो न्यायिक वाद पैदा होने की आशंका है। ऐसे में प्रकरण का निस्तारण कराएं।
उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) के प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा है कि लंबे संघर्ष के बाद शासन ने लंबित ऑफलाइन स्थानांतरण आवेदनों, पत्रावलियों को निस्तारित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि विभाग ऑफलाइन तबादलों का जल्द आदेश जारी करेगा।
No comments:
Write comments