यूपी में उमस-गर्मी से 40 स्कूली बच्चे बेहोश, एक की मौत
हरदोई में 13, बाराबंकी में 16 और सीतापुर में सात बच्चे स्कूल में में बेहोश, बाराबंकी में एक छात्र ने दम तोड़ा, अलीगढ़ में कीटनाशक से सात बेसुध
बाराबंकी/सीतापुर/हरदोई । उमस भरी गर्मी बच्चों पर भारी पड़ रही है। हरदोई, बाराबंकी, सीतापुर, सुलतानपुर में शुक्रवार को 40 बच्चे बेहोश गए, इनमें से बाराबंकी के हैदरगढ़ में एक बच्चे की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई।
बाराबंकी में शुक्रवार को विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले 16 छात्र-छात्राएं गर्मी के कारण चक्कर खाकर गिर पड़े, कई को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाना पड़ा। हैदरगढ़ में एक हाईस्कूल छात्र की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई।
सीतापुर में उमस भरी गर्मी से शुक्रवार को छह विद्यालयों के सात बच्चे बेहोश हो गए। नजदीकी स्वास्थ केंद्र में इलाज के बादघर भेजा गया।
सुलतानपुर के पारसपट्टी विद्यालय के चार बच्चे एक-एक कर बेहोश हो गए। शिक्षकों के प्रयास से सामान्य होने के बाद अभिभावकों के साथ घर भेजा गया
हरदोई में 13 छात्राएं बीमारः नवोदय विद्यालय में बिजली कटौती, उमसभरी गर्मी से 13 छात्राओं की हालत बिगड़ गई। सात की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल भेजा गया, छह प्राथमिक इलाज के बाद घर चले गए। रायबरेली में भी कक्षा 8 की एक छात्रा गर्मी से बेहोश हुई। शिक्षक संगठनों ने समय परिवर्तन की मांग की है।
No comments:
Write comments