विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में लावारिस कुत्तों का प्रवेश रोकेंः UGC
नई दिल्ली। देश के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में लावारिस कुत्तों से निजात मिलने वाली है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने राज्यों और उच्च शिक्षण संस्थानों को पत्र लिखकर कैंपस, स्टेडियम और खेल परिसर में 24 घंटे सुरक्षा कर्मी तैनात करने और कुत्तों से छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया है। सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को इस संबंध में यूजीसी को रिपोर्ट भी भेजनी होगी।
सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को कैंपस की देखरेख और स्वच्छता के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करना होगा। यह भी सुनिश्चित करना पड़ेगा कि लावारिस कुत्ते कैंपस प्रवेश न करें। इसके अलावा पहले से कोई कुत्ते हों तो उन्हें वहां से बाहर करना होगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सचिव प्रो. मनीष जोशी ने इस संबंध में पत्र लिखा है। इसमें सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों को कैंपस में छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए लावारिस कुत्तों के प्रवेश और निवास को रोकने के लिए तत्काल प्रभाव से काम करने का निर्देश है।
No comments:
Write comments