एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने टीईटी मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्री से छूट देने की मांग की
लखनऊ। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिला। एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल ने उनसे शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) मामले में शिक्षकों को छूट देने की मांग की। धर्मेंद्र प्रधान ने इस मामले में सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
शिक्षकों ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि टीईटी की अनिवार्यता के सुप्रीम कोर्ट के आदेश से देश भर के लाखों शिक्षक फैसले से प्रभावित हो रहे हैं। अलग-अलग संगठन इस मामले में छूट देने के लिए दिल्ली में धरना-प्रदर्शन भी कर रहे हैं। ऐसे में लाखों अनुभवी शिक्षकों की नौकरी पर कोई खतरा न हो इस पर केंद्र सरकार जल्द निर्णय ले।
प्रतिनिधिमंडल में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बासवराज गुरिकर, अखिल भारतीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश त्यागी, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय तिवारी, उमाशंकर सिंह, संदीप पवार, गुलाब सिंह, अवधेश त्रिपाठी, वीरेंद्र सिंह, बलवंत सिंह आदि शामिल थे।
No comments:
Write comments