वर्ष 2026 में मदरसों में 78 दिन रहेंगी छुट्टियां, अवकाश तालिका जारी, करें डाउनलोड
लखनऊ। प्रदेश के सभी मदरसे 1 से 10 जनवरी तक बंद रहेंगे। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने ठंड को देखते हुए 10 दिन का शीतकालीन अवकाश घोषित किया है। साथ ही मदरसा बोर्ड ने साल 2026 की अवकाश तालिका भी जारी कर दी है। सर्दी व गर्मी में मौसम बदलने पर जिलाधिकारी व अन्य सक्षम स्तर से घोषित होने वाले अवकाश मदरसों पर भी लागू होंगे।
नई अवकाश तालिका के अनुसार 2026 में 78 दिन मदरसे बंद रहेंगे। मदरसा बोर्ड की रजिस्ट्रार अंजना सिरोही ने बताया कि रमजान 18 फरवरी से शुरू होने की संभावना है। इसको देखते हुए मदरसों में वार्षिक अवकाश 16 फरवरी से 30 मार्च तक तय किया गया है। ईद उल फित्र में मदरसों में 4 दिन का अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि मदरसे के प्रबंधक 3 और प्रधानाचार्य 2 दिन का अवकाश स्वीकृत कर सकेंगे।
मदरसे में साप्ताहिक अवकाश जुमा (शुक्रवार) को होगा। मदरसे के प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य कमशः 3-2 अर्थात कुल 05 दिन का अवकाश स्वीकृत कर सकते हैं।
उपरोक्त के अतिरिक्त अध्यापकों/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को 14 दिवस का आकस्मिक अवकाश देय होगा।
राष्ट्रीय पर्व में शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा, लेकिन शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारी / छात्र-छात्राएं मदरसे में उपस्थित रहकर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
इस्लामिक त्योहार, स्थानीय चन्द्रदर्शन (रूयते हिलाल) के आधार पर मनायेंगे।
मदरसा प्रबन्धक मदरसा द्वारा प्रदत्त अवकाश की सूचना एक सप्ताह पूर्व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को दी जायेगी।
शीतकाल व ग्रीष्मकाल में मौसम परिवर्तन के दृष्टिगत जिलाधिकारी अथवा सक्षम स्तर द्वारा घोषित किये जाने वाले अवकाश मदरसों पर लागू होंगे तथा मदरसा संचालन के समय में आवश्यकतानुसार परिवर्तन निर्धारित शैक्षिक घण्टों में कमी न होने के दृष्टिगत किया जावेगा
No comments:
Write comments