विद्यार्थियों के नाम पर होंगे पौधों के नाम, जुलाई में माध्यमिक विद्यालयों में लगाए जाएंगे पौधे
प्रदेश के सभी माध्यमिक विद्यालयों में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जुलाई में पौधरोपण किया जाएगा। विद्यालय परिसर में बरगद, पीपल, पाकड़ समेत छाया और फलदार पौधे लगाए जाएंगे। प्रत्येक पौधे का नाम विद्यार्थियों के नाम पर रखा जाएगा। साथ ही विद्यार्थी खुद के लगाए गए पौधे की देखभाल कर उन्हें बड़ा करेंगे।
क्यूआर कोड से विद्यार्थी करेंगे पेड़-पौधों की पहचान, जुलाई में होगा माध्यमिक विद्यालयों में ईको क्लब का गठन
सूबे के माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को न विद्यालय में ही क्यूआर कोड के माध्यम से वनस्पतियों की जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए विद्यालय 1 स्तर पर जुलाई तक ईको क्लब गठित किया जाएगा। इससे विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों को काफी सहूलियत होगी।
यूपी बोर्ड से संचालित माध्यमिक विद्यालयों में पर्यावरण संरक्षण और उसके स्थायी विकास के लिए छात्र-छात्राओं को ईको क्लब के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। बच्चों को पौधे लगाना, स्वच्छता अभियान, प्राकृतिक संरक्षण और बागवानी के प्रति जोड़ा जाएगा।
No comments:
Write comments