दिव्यांग व गंभीर बीमार शिक्षकों का भी तबादला, PSPSA की maang
लखनऊ। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार को पत्र भेजकर परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत पति-पत्नी, दिव्यांग व गंभीर रोग से ग्रसित शिक्षकों को एक से दूसरे जिले में तबादला देने की मांग की है।
संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा है कि परिषदीय विद्यालयों में कुछ शिक्षक ऐसे हैं जो अपने गृह जिले से दूर तैनात हैं। इनमें से कई खुद व उनके परिवार के मुखिया दिव्यांग, गंभीर रोगों से ग्रसित हैं। प्रदेश में लगभग 600 शिक्षक दंपती ऐसे हैं, जो एक दूसरे से दूर अलग-अलग जिलों में काफी समय से कार्यरत हैं। ऐसे में परस्पर तबादले से वंचित शिक्षकों के लिए सरकार निर्णय ले ताकि वे अपने पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन कर सकें।
26 जून 2025
No comments:
Write comments