तबादले हो गए, लेकिन सता रही वेतन की चिंता, बेसिक शिक्षकों की मानव संपदा ID, सर्विस बुक और LPC अब तक ट्रांसफर नहीं
लखनऊ । बेसिक शिक्षकों के अंतरजनपदीय (जिले के बाहर) म्युचुअल तबादले हो गए। उनको पुराने जिले से रिलीव करने और नए जिले में जॉइनिंग की आखिरी तारीख पांच जून थी। ज्यादातर शिक्षकों ने नए जिले में जॉइन भी कर लिया लेकिन अभी तक उनकी ऑनलाइन ID, अंतिम वेतन प्रमाण पत्र (LPC) और सर्विस बुक दूसरे जिले को ट्रांसफर नहीं हुई है। इससे शिक्षक न तो छुट्टी ले पा रहे हैं और इस महीने के वेतन की भी चिंता सता रही है।
क्या है व्यवस्था
बेसिक शिक्षकों के अंतरजनपदीय चुअल तबादले मई में हुए थे। उनको एक जिले से रिलीव करने और दूसरे जिले में जॉइन करने के लिए 29 मई से पांच जून का समय तय किया गया था। इस बार कुल 7,374 शिक्षकों का तबादला हुआ है। उन्होंने नए जिले में जॉइन भी कर लिया है। ऐसे में पुराने जिले के जिस ब्लॉक में शिक्षक तैनात थे, वहां के बीईओ को ID और LPC वहां के बीएए ऑफिस को ट्रांसफर करनी थी। पुराने जिले का बीएसए नए जिले के बीएसए को उसे ट्रांसफर करेगा। शिक्षकों का कहना है कि यह काम ऑनलाइन होना था। इसमें कोई वक्त भी नहीं लगता लेकिन लापरवाही की वजह से इसमें देरी हो रही है। सर्विस बुक डाक से भेजी जाती है। वह न भी पहुंचे लेकिन ID और LPC पहुंच जाए तो कोई काम रुकेगा नहीं।
कई काम एक साथ चल रहे हैं। जल्द ही ID और LPC ट्रांसफर हो जाएगी। कोशिश होगी कि किसी का वेतन न रुके। - सुरेंद्र तिवारी, सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद
आएंगी ये दिक्कतें
अब शिक्षकों को छुट्टी लेनी हो या वेतन, भत्ते के लिए कोई भी आवेदन ऑनलाइन ही करना होता है। जब तक ID और LPC ट्रांसफर नहीं हो जाती, तब तक वे आवेदन नहीं कर सकते। स्कूल के हेड को सभी शिक्षकों की हाजिरी भी महीने की 21 से 23 तारीख तक लॉक करनी होती है। समय रहते यह हाजिरी लॉक नहीं हुई तो इस महीने का वेतन भी उनको मिलना मुश्किल हो जाएगा।
इस बारे में प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक असोसिएशन के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह का कहना है कि ये पुराने जिलों के स्टाफ की लापरवाही है। अधिकारियों को भी ध्यान देना चाहिए कि वे निर्देश देकर जल्द से जल्द ID ट्रांसफर करवाएं। प्राथमिक शिक्षक संघ, लखनऊ के निर्भय सिंह भी कहते हैं कि 13 दिन हो चुके हैं। अभी कुछ दिन और देरी हुई तो शिक्षकों के इस महीने का वेतन भी नहीं मिल पाएगा।
मांग : तबादला पाने वाले शिक्षकों की मानव संपदा आईडी और एलपीसी जल्द भेजी जाए
लखनऊ। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादला पाने वाले शिक्षकों का संबंधित जिलों से मानव संपदा आईडी व एलपीसी जल्द भेजने की मांग की है, ताकि उनका वेतन आदि न प्रभावित हो।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय तिवारी व प्रदेश महामंत्री उमाशंकर सिंह ने कहा है कि अगर 20 जून तक संबंधित जिलों से मानव संपदा आईडी व एलपीसी मन भेजी जाती है तो तबादला पाए शिक्षकों का जून का वेतन फंस जाएगा।
उन्होंने बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल और सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी से मांग की है कि जल्द इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी व वित्त एवं लेखाधिकारी को वेतन जारी करने आदेश दिया जाए।
शिक्षकों का तबादला, मानव संपदा आइडी अपडेट करना भूला बेसिक शिक्षा विभाग, वेतन का संकट खड़ा होने की आशंका गहराई
अंतिम वेतन प्रमाणपत्र भी नहीं हुए अपडेट, वेतन पर संकट की आशंका
लखनऊः स्थानांतरित होकर दूसरे जिलों में पहुंचे परिषदीय शिक्षकों के सामने वेतन का संकट खड़ा होने की आशंका गहरा गई है। बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के तबादले तो कर दिए, परंतु उनकी मानव संपदा आइडी और अंतिम वेतन प्रमाणपत्र (एलपीसी) को संबंधित जिलों में अपडेट नहीं किया गया है। ऐसे में शिक्षकों का वेतन जारी नहीं हो पाएगा। इस मामले में बीटीसी शिक्षक संघ ने निदेशक को पत्र भेजा है।
पत्र में कहा गया है कि शिक्षकों को अपने जिलों से कार्यमुक्त हुए दो सप्ताह बीत चुके हैं, लेकिन नए जिलों में अभी तक उनकी आइडी और एलपीसी अपडेट नहीं हुई है। 16 जून से स्कूल खुलने जा रहे हैं और 21 जून को शिक्षकों का वेतन बन जाएगा। प्रमाणपत्र अपडेट न होने से संबंधित शिक्षकों के सामने आनलाइन हाजिरी, छुट्टी और वेतन को लेकर समस्याएं होंगी। शिक्षकों को इस माह वेतन तो मिल ही नहीं पाएगा।
बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने निदेशक से अपील की है कि आइडी और एलपीसी से जुड़ी कार्रवाई जल्द पूरी कराने के लिए सभी बीएसए को निर्देश जारी किए जाएं। इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि परिषद सचिव को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
No comments:
Write comments