कॉलेजों में सहायक अध्यापक अब सहायक प्रवक्ता कहलाएंगे, शिक्षणेत्तर कर्मियों के पद नाम भी बदले जाएंगे
उच्च माध्यमिक व इंटर के शिक्षकों की मांग पूरी होगी शिक्षणेतर कर्मियों के पद नाम भी बदले जाएंगे
लखनऊ। सरकार उच्च माध्यमिक एवं इंटर कालेजों के सहायक अध्यापकों के साथ-साथ बेसिक व माध्यमिक के शिक्षणेत्तर कर्मियों की एक पुरानी मांग जल्द पूरा करने जा रही है। आने वाले समय में उच्च माध्यमिक व इंटर कॉलेजों के सहायक अध्यापकों का पद नाम 'सहायक प्रवक्ता' हो जाएगा जबकि सचिवालय की तर्ज पर शिक्षणेतर कर्मियों के पद नाम भी बदले जाएंगे।
सरकार ने पदनाम परिवर्तन के लिए सैद्धान्तिक रूप से सहमति दे दी है। वर्ष 2001-2007 के दौरान मायावती सरकार के कार्यकाल में शासन ने सचिवालय के ग्रुप 'सी' वर्ग के कर्मियों के पदनाम बदल दिए थे। ग्रुप 'सी' शीर्ष पद प्रवर वर्ग सहायक, जिसका पदनाम बदलकर समीक्षाधिकारी किया गया था को राजपत्रितबनादिया गया था।
उसी समय से बेसिक व माध्यमिक शिक्षा के अलग-अलग पदों का भी नाम बदले जाने की मांग चल रही है। अब योगी सरकार उच्च माध्यमिक एवं इंटर कालेजों में अध्यापन कराने वाले राजकीय, सहायता प्राप्त तथा सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालयों में कार्यरत करीब 1.5 लाख सहायक अध्यापकों का पदनाम बदलकर सहायक प्रवक्ता करने पर सहमत हो गई है।
No comments:
Write comments