UPTET परीक्षा की संरचना और पाठ्यक्रम जारी, 150 अंक की होगा पेपर, सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का पाठ्यक्रम भी जारी
🛑 UPESSC : उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा परीक्षा संरचना और पाठ्यक्रम करें डाउनलोड
🟢 सुपर टेट
प्रयागराज । उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2026 के आयोजन की तिथि दो, तीन व चार जुलाई निर्धारित करने के बाद अब परीक्षा आयोजन के लिए उसकी संरचना और पाठ्यक्रम भी निर्धारित कर दिया है। इसे आयोग की वेबसाइट पर https://www.upessc.up.gov.in जारी कर दिया गया है। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी आयोजन की अवधि ढाई-ढाई घंटे होगी। दोनों में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल 150 प्रश्न होंगे, जो एक-एक अंक के रहेंगे। इस तरह 150-150 अंक की परीक्षा होगी। मूल्यांकन में निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।
प्राथमिक स्तर (कक्षा एक से पांच तक के लिए) की टीईटी के लिए पांच खंड यानी बाल विकास एवं शिक्षण विधि, भाषा प्रथम (हिंदी), भाषा द्वितीय (अंग्रेजी/उर्दू /संस्कृत), गणित तथा पर्यावरणीय विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक खंड से 30-30 प्रश्न होंगे और सभी अनिवार्य होंगे। इस तरह कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा छह से आठ तक के लिए) की टीईटी में चार खंड से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें भी प्राथमिक स्तर की तरह बाल विकास एवं शिक्षण विधि के साथ-साथ भाषा से जुड़े 30-30 प्रश्न होंगे, जो एक-एक अंक के रहेंगे। चौथे खंड में (क) गणित एवं विज्ञान शिक्षक के लिए गणित/विज्ञान, (ख) सामाजिक अध्ययन या सामाजिक विज्ञान शिक्षक के लिए सामाजिक अध्ययन तथा अन्य किसी शिक्षक के लिए (क अथवा ख खंड से) 60 प्रश्न होंगे।
सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का पाठ्यक्रम भी जारी: शिक्षा सेवा चयन आयोग ने सुपर टेट (सहायक अध्यापकों की भर्ती परीक्षा) की संरचना व विषयवस्तु भी वेबसाइट पर जारी किया है। प्राथमिक स्तर के लिए भर्ती परीक्षा ढाई घंटे को होगी, जिसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न एक सही उत्तर के साथ चार विकल्प वाले होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। प्रश्नपत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में होंगे। आयोग के उप सचिव/जनसंपर्क अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि उच्च प्राथमिक की भर्ती के पाठ्यक्रम का अनुमोदन अभी आयोग से नहीं हुआ है।
No comments:
Write comments