बीएड : पहले चरण में 13494 ने भरी च्वाइस, 25 अगस्त तक जमा करनी होगी फीस, 27 अगस्त से दूसरे चरण चरण की काउंसलिंग शुरू होगी
झांसी। बीएड काउंसलिंग के पहले चरण में 13494 छात्र-छात्राओं ने कॉलेज की च्वाइस भरी है। इन्हें सीट का आवंटन कर दिया गया है। अब इन अभ्यर्थियों को 25 अगस्त तक फीस जमा करनी होगी। इसके बाद 27 अगस्त से दूसरे चरण चरण की काउंसलिंग शुरू होगी।
प्रदेश के 69 जिलों के 751 केंद्रों पर बीएड की 2.40 लाख सीटों पर प्रवेश के लिए एक जून को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से प्रवेश परीक्षा कराई गई थी। इसका परिणाम 17 जून को जारी किया गया। इसके बाद 3.04 लाख अभ्यर्थियों की पहले चरण की काउंसलिंग 30 जुलाई से शुरू हुई। बीएड प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों को 12 अगस्त तक कॉलेज की च्वाइस भरने का मौका दिया गया था।
No comments:
Write comments