स्काउट एंड गाइड का 75वां स्थापना दिवस समारोह लखनऊ में होगा, उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व समापन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराने की तैयारी
लखनऊ। भारत स्काउट एंड गाइड का 75वां 75वां स्थापना दिवस समारोह जंबूरी इस साल धूमधाम से राजधानी लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। डिफेंस एक्सपो मैदान में होने वाले इस समारोह का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व समापन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराने की तैयारी है। इस आयोजन में देश-विदेश के 35 हजार से अधिक स्काउट एंड गाइड शामिल होंगे।
भारत स्काउट एंड गाइड की स्थापना के नवंबर में 75 साल पूरे हो रहे हैं। इस साल चूंकि संगठन का डायमंड जुबली समारोह है। इसलिए इसका आयोजन लखनऊ में 23 से 29 नवंबर तक किया जा रहा है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग व स्काउंड एंड गाइड संगठन की ओर से तैयारी तेज कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश स्काउट्स एंड गाइड के सचिव आनंद सिंह राव रावत ने बताया कि समारोह में देश के सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, नेपाल, श्रीलंका, भूटान, अफगानिस्तान आदि 10 देशों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के माध्यम से इस आयोजन के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व समापन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित किया गया है। जल्द ही उनका कार्यक्रम मिलने की उम्मीद है।
No comments:
Write comments