जिलाधिकारी व बीएसए जाकर देखें स्कूलों के हालात, सीएम योगी ने कहा, स्कूलों में न हो जर्जर भवन और गंदगी, बुनियादी सुविधाओं को करें पूरा
लखनऊ। प्रदेश में परिषदीय स्कूलों के भवनों और सुविधाओं की बदहाली पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्ती करते हुए सभी डीएम और बीएसए को स्कूलों के भवनों का भौतिक सत्यापन कर व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने दोनों अधिकारियों को मौके पर जाकर स्कूलों के हालात देखने को भी कहा है।
राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल का भवन गिरने से हुई बच्चों की मौत के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों को स्कूलों की सुरक्षा व सुविधाओं का ऑडिट करने का निर्देश दिया था। इसके मद्देनजर स्कूलों की स्थिति को लेकर अभियान चलाया था। मुख्यमंत्री ने सोमवार को उच्चस्तरीय बैठक में डीएम और बीएसए को मौके पर जाकर स्कूलों के हालात देखने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के परिषदीय स्कूलों की स्थिति की सघन समीक्षा कराने के साथ ही विद्यालयों के जर्जर भवनों को तत्काल दुरुस्त कराने, सफाई और बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने और संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए हैं।
No comments:
Write comments