CBSE : लखनऊ सहित 6 स्थापित नए क्षेत्रीय कार्यालय में शुरू होगा कामकाज, स्कूलों और छात्रों के लिए राहत भरी खबर
बोर्ड से जुड़े कार्यों के लिए छात्रों को दूरदराज के क्षेत्र में जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध स्कूलों और छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। सीबीएसई ने अलग-अलग राज्यों में छह नए क्षेत्रीय कार्यालय, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) और उप क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना की घोषणा कर दी है।
सीबीएसई से संबद्ध सभी स्कूल क्षेत्राधिकार के अनुसार संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा शासित होंगे। इस संबंध में सीबीएसई ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी। इससे छात्रों को सीबीएसई से जुड़े कार्यों के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
शुक्रवार से छत्तीसगढ़ के रायपुर और झारखंड के रांची में भी नए क्षेत्रीय कार्यालय/सीओई में कामकाज शुरू हो गया। जबकि लखनऊ कार्यालय में भी एक सितंबर से कामकाज शुरू हो जाएगा।
लखनऊ कार्यालय के दायरे में होंगे 30 जिले
लखनऊ के नगर एक्सटेंशन स्थित सेक्टर-4 में स्थापित क्षेत्रीय कार्यालय के दायरे में 30 जिले होंगे। इसमें अमेठी, औरैया, अयोध्या, बहराइच, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, इटावा, फर्रुखाबाद, फेतहपुर, फिरोजाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखीमपुर खेरी, ललितपुर, लखनऊ, महोबा, मैनपुरी, पीलीभीत, रायबरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, उन्नाव और श्रावस्ती जिला शामिल है।
No comments:
Write comments